Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तीन तेंदुओं की खाल के साथ दो वन्य जीव तस्कर दबोचे

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजियाबाद की कासना पुलिस के साथ मिलकर दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसटीएफ ने कासना पुलिस की मदद से मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए कासना कोतवाली के एल्डिगो गोलचक्कर से दो वन्य जीव तस्करों को धर दबोचा। इनके

By Nawal MishraEdited By: Updated: Wed, 25 Feb 2015 03:12 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजियाबाद की कासना पुलिस के साथ मिलकर दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसटीएफ ने कासना पुलिस की मदद से मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए कासना कोतवाली के एल्डिगो गोलचक्कर से दो वन्य जीव तस्करों को धर दबोचा। इनके कब्जे से तीन तेंदओं की खाल भी बरामद हुई हैं, जिनकी भारतीय बाजार में कीमत बीस लाख के आसपास है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चालीस लाख के करीब है। ये दोनों तस्कर नेपाल के रास्ते चीन में खालें बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार तस्कर महेश भंडारी व बालम सिंह चौहान उत्तरकाशी (उत्तराखंड के रहने वाले हैं।) वन्य जीव तस्कर गिरोह के मास्टर माइंड भारत और राना नाम के शख्स अभी फरार हैं और ये उत्तरकाशी से तस्करी का धंधा चलाते हैं। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि मास्टरमाइंड राणा ने उन्हें कोड वर्ड में तेंदुओं की खालों को ‘नीचे’ ले जाने के लिए कहा था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि चीन में तेंदुओं की खालों का इस्तेमाल कोट, पर्स और दवाई बनाने में इस्तेमाल होता है।