Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आज से 26 ट्रेन रद, 48 का मार्ग बदलेगा

लखनऊ। नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते बुधवार से 27 ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि 48 ट्रेनों के मार्ग मे

By Edited By: Updated: Wed, 27 Nov 2013 12:01 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते बुधवार से 27 ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि 48 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि कई ट्रेनों का संचालन चार दिसंबर तक प्रभावित रहेगा।

प्रवक्ता के मुताबिक ट्रेन संख्या 55049, 55050, 55031 व 55032 गोंडा लखनऊ पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64271, 64273, 64272, 64274 व 64275 बाराबंकी मेमू बुधवार से चार दिसंबर तक रद रहेंगी। इसी तरह से सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, छपरा से फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 26 नवंबर से तीन दिसंबर तक तथा फर्रुखाबाद से छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस बुधवार से चार दिसंबर तक रद रहेगी। गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस तीन दिसंबर तथा यशवंतपुर -गोरखपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर को रद रहेगी।

दिल्ली आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस 27 से चार दिसंबर तक रद रहेगी। इसके अलावा गोरखपुर इंटरसिटी बुधवा से चार दिसंबर तक रद रहेगी।

इसके अतिरिक्त चार दर्जन ट्रेनों के मार्गो में परिवर्तन किया गया है। उनमें गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस, गोरखपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर मेल, अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस, छपरा मुंबई एक्सप्रेस, जयपुर कामाख्या एक्सप्रेस, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर