आज रखी जायेगी लखनऊ की 94 किलोमीटर लंबी आऊटर रिंग की आधारशिला
लखनऊ की 94 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड की आधारशिला केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे। शाम पांच बजे झूलेलाल पार्क में कार्यक्रम आयोजित होगा।
By Ashish MishraEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2016 11:42 AM (IST)
लखनऊ(जेएनएन)। आज लखनऊ की 94 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड की आधारशिला केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे। शाम पांच बजे झूलेलाल पार्क में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी सिविल कास्ट 2555 करोड़ है, जबकि एक किलोमीटर की लागत 27.1 करोड़ रुपये है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पी शंकर ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने में छह माह का वक्त लगेगा, इसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा। इंदिरा कैनाल के पास से काम शुरू होगा। आउटर रिंग रोड लखनऊ के 110 गांव व बाराबंकी के 40 गांवों से होकर गुजरेगी। लेकिन काम छह माह बाद ही शुरू हो पाएगा। दरअसल अभी आउटर रिंग रोड निविदा प्रक्रिया में ही है और कागजी कार्यवाही पूरी होने में छह माह का वक्त लग जाएगा। काम शुरू होने के 36 माह बाद ही आउटर रिंग रोड पर वाहन दौड़ सकेंगे। सर्विस लेन 90 किलोमीटर, बड़े ओवरब्रिज चार, छोटे ओवरब्रिज 42, रेलवे ओवरब्रिज पांच, फ्लाईओवर आठ, वाहनों के लिए अंडरपास 26, पैदल अंडरपास तीन, सुलतानपुर रोड से फैजाबाद रोड के बीच दो इंटरचेंज मार्ग होंगे, पुलिया 150 1यहां से जुड़ेगी रिंग रोड : सुलतानपुर रोड, नगराम, रायबरेली, कानपुर, मोहान रोड, हरदोई, सीतापुर, कुर्सी, देवा रोड, फैजाबाद रोड, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।