यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आइएएस का तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सूबे में 36 आइएएस अधिकारियों क
By Edited By: Updated: Thu, 03 Jul 2014 02:08 PM (IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सूबे में 36 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। तबादले में सात डीएम तथा चार कमिश्नर की तैनाती में फेरबदल किया गया है। लखनऊ मेट्रो के एमडी राजीव अग्रवाल को सचिव गृह और वाराणसी के कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव को मिर्जापुर के कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
नाम कहां थे कहां गए1-संजीव दुबे, प्रमुख सचिव होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन, संस्थागत वित्त तथा उप्र पुर्नगठन समन्वय- प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त का कार्यभार वापस, अन्य यथावत2-राहुल प्रसाद भटनागर, प्रमुख सचिव वित्त विभाग एवं अपर स्थानिक आयुक्त, दिल्ली- वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त का अतिरिक्त प्रभार
3-कामिनी चौहान रतन, सचिव महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग व महानिदेशक राज्य पोषण मिशन-सचिव वित्त4-रेणुका कुमार, प्रतीक्षारत- प्रमुख सचिव, महिला कल्याण विभाग, एवं महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन
5-जितेन्द्र कुमार, प्रतीक्षारत-प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग6-अनन्त कुमार सिंह, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास विभाग, आयुक्त दुग्ध एवं प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ- वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव पशुधन एवं मत्स्य विभाग का अतिरक्ति प्रभार7-राजीव अग्रवाल, सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, पदेन प्रबंध निदेशक लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन- वर्तमान पद के साथ सचिव गृह का अतिरिक्त कार्यभार8-सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सचिव ग्राम्य विकास विभाग एवं आयुक्त रोजगार गारंटी-मण्डलायुक्त, बस्ती9-संजय प्रसाद, सचिव गृह एवं महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार-सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण10-धीरज साहू, सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास-सचिव नियोजन11-राकेश कुमार ओझा, सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन-मण्डलायुक्त गोरखपुर12-प्रभात मित्तल, सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स-आयुक्त ग्राम्य विकास13-रवि प्रकाश अरोड़ा, सचिव लघु ंिसचाई-मण्डलायुक्त देवी पाटन मंडल14-बृज किशोर ंिसह, मण्डलायुक्त मिर्जापुर-प्रतीक्षारत15-आरएम श्रीवास्तव, मण्डलायुक्त वाराणसी-वर्तमान पद के साथ मण्डलायुक्त मिर्जापुर का अतिरिक्त प्रभार16-के धनलक्ष्मी, जिलाधिकारी सुल्तानपुर-प्रतीक्षारत17-अदिति सिंह, विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर कृषि उत्पादन आयुक्त-जिलाधिकारी सुल्तानपुर18-रवि कुमार एनजी, डीएम गोरखपुर-प्रतीक्षारत19-रंजन कुमार, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन-जिलाधिकारी गोरखपुर20-अपर्णा यू, डीएम शाहजहांपुर-विशेष सचिव राजस्व विभाग21-शुभ्रा सक्सेना, विशेष सचिव वाणिज्य एवं मनोरंजन कर- जिलाधिकारी शाहजहांपुर22-भुवनेश कुमार, सचिव व्यावसायकि शिक्षा, कौशल विकास विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा, निदेश खेल एवं मिशन निदेशक कौशल विकास निगम-निदेशक खेल एवं मिशन निदेशख कौशल विकास विभाग के पद भार से कार्यमुक्त23-अभय, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त-मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन24-सौरभ बाबू, निदेशक, पंचायतीराज-विशेष सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा निदेशक खेल25-अनुराग यादव, प्रतीक्षारत- निदेशक पंचायती राज26-सूर्यपाल गंगवार, डीएम हाथरस-प्रतीक्षारत27-शमीम अहमद खान, सीडीओ अलीगढ़-डीएम हाथरस28-शिव श्याम मिश्र, विशेष सचिव उर्जा-उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण29-कर्ण ंिसह चौहान, डीएम संभल-विशेष सचिव खाद्य एवं रसद30-पवन कुमार, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद-जिलाधिकारी संभल31-अरविंद कुमार ंिसह-अधिशासी निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम एवं सचिवालय सत्कार सेवा-प्रतीक्षारत32-रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी भदोही-प्रतीक्षारत33-नरेन्द्र शंकर पाण्डेय, संभागीय खाद्य नियंत्रक, कानपुर-जिलाधिकारी भदोही34-विद्या भूषण, जिलाधिकारी इटावा-प्रतीक्षारत35-नितिन बंसल, विशेष सचिव ंिसचाई एवं जल संसाधन-डीएम इटावा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।