Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रामजन्म भूमि मामले के पैरोकार हाशिम अंसारी के निधन पर किसने क्या कहा

हाशिम की मौत के बाद महंत ज्ञान दास आवास पहुोचे श्रद्धांजलि दी और कहा मैंने अपना मित्र खो दिया।महंत ज्ञान दास बोलते बोलते रो पड़े ।

By Ashish MishraEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 08:39 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। हाशिम की मौत के बाद महंत ज्ञान दास आवास पहुोचे श्रद्धांजलि दी और कहा मैंने अपना मित्र खो दिया।महंत ज्ञान दास बोलते बोलते रो पड़े । अयोध्या राम जन्म भूमि मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास पहुचे हाशिम के घर । आचार्य का बयान हाशिम की मृत्यु राम लला के मसले के लिए हानिकारक । हाशिम साहसी मुस्लिम पक्षकार जिन्होंने राम लला के टेंट में रहते नहीं देखने की बात कही । हाशिम अयोध्या मसले में चाहते थे सुलह । हाशिम अपने जीवन में मसले का कहते थे हल । अयोध्या में शोक की लहर।

रामजन्म भूमि केस में मुस्लिम पक्ष के पैरोकार हाशिम अंसारी का इंतकाल

दिलों में बसते हैं हाशिम

-हाशिम सच्चे इंसान थे। यद्यपि उनका जीवन मुफलिसी में बीता पर उनका मिजाज शाही था और
हम तहे दिल से उनके शुक्रगुजार हैं। -महंत ज्ञानदास, अध्यक्ष अखाड़ा परिषद एवं हनुमानगढ़ी से जुड़े शीर्ष महंत*

-हाशिम सद्भाव की सीख देने वाले हैं। हम अदालत में अपना दावा करने के लिए स्वतंत्र हैं पर
व्यक्तिगत संबंधें की गरिमा है और हाशिम बराबर यह जताते रहे हैं।-आचार्य सत्येंद्रदास, मुख्य अर्चक-रामजन्मभूमि*


-हाशिम बाबरी मस्जिद की दावेदारी के बावजूद मंदिर समर्थकों से चिढ़ नहीं रखते थे।
व्यक्तिगत मुलाकातों में बराबर उनका स्नेह बरसता रहा।-पुजारी रामदास, पंच निर्मोही अखाड़ा*

-हाशिम जैसी साफगोई अन्यत्र दुर्लभ है। वे सांप्रदायिकता या किसी गिरोहबंदी से इतर सच्चाई के पक्षधर थे।-स्वमी हरिदयाल, निर्वाहक शनिधाम-अयोध्या

हाशिम का निधन रामजन्मभूमि विवाद के एक युग का अवसान


-हाशिम पर हमें नाज है। उन्होंने सौहार्द से मंदिर-मस्जिद विवाद का जो प्रयास किया, वह
हिंदू-मुस्लिम संबंधों को नया आयाम देने वाला है।-नारायण मिश्र, अध्यक्ष-रामजन्मभूमि समन्वय समिति*

-हाशिम अयोध्या की साझा संस्कृति के वाहक थे, उनका न रहना इस संस्कृति के एक विलक्षण
प्रतीक का खो जाना है। -ज्ञानी गुरजीत सिंह, मुख्यग्रंथी-गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड

-हाशिम हमें भारतीयता की सीख देने वाले थे। मंदिर-मस्जिद विवाद के साथ उन्होंने यह साबित
किया कि अलग-अलग आग्रह होते हुए भी इस देश में लोग मिल-जुलकर किस तरह रह सकते हैं।-डॉ. नजमुल हसन गनी, प्रदेश अध्यक्ष-मुस्लिम लीग