एनआइए अफसर की पत्नी फरजाना की हालत अब भी नाजुक
बिजनौर के सहसपुर गांव के रहने वाले एनआइए अफसर तंजील अहमद की पत्नी की आठवें दिन भी बेहोशी नहीं टूटी। फोर्टिस अस्पताल में भर्ती फरजाना खातून की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2016 07:44 PM (IST)
लखनऊ। बिजनौर के सहसपुर गांव के रहने वाले एनआइए अफसर तंजील अहमद की पत्नी की आठवें दिन भी बेहोशी नहीं टूटी। फोर्टिस अस्पताल में भर्ती फरजाना खातून की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है और कोशिशों के बावजूद हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के अनुसार, फरजाना अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। डाक्टरों के प्रयासों के बावजूद वह आठ दिन बाद भी होश में नहीं आ सकी हैं। पिछले कई दिनों से तो हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य का भी कुछ समयान्तराल पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार एक अच्छी बात यह है कि उनकी तबीयत नाजुक होने के बावजूद स्थिर है। अगर अगले कुछ दिन तक तबीयत स्थिर बनी रहती है और आंत का इन्फेक्शन कम होता है तो उनके होश में आने की उम्मीद की जा सकती है। जब तक वह होश में नहीं आती, खतरे से बाहर नहीं हो सकेंगी। ध्यान रहे पिछले कल रात सहसपुर के बाहरी छोर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनके पति तंजील अहमद को मार डाला था। तीन गोली फरजाना को भी लगी थीं। एक गोली से उनकी आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी और इससे इंफेक्शन बढ़ गया था।
मुनीर के आगे पुलिस फेलबिजनौर के एनआइए अफसर तंजील हत्याकांड के मास्टर माइंड पचास हजार के इनामी मुनीर की तलाश में पुलिस व जांच एजेंसी कई राज्यों की खाक छान रही है। मुनीर के मामा को लेकर भी पुलिस ने कई संभावित स्थानों पर दबिश दी है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने दावा करते हुए वारदात में शामिल बाइक सवार शूटर सहसपुर निवासी रियान को हिरासत में ले लिया था। उसी ने बताया था कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड शातिर सहसपुर गांव का ही मुनीर है और उसी ने तंजील पर गोलियां बरसाईं थीं। तब से टीमें उप्र के अलावा दिल्ली, बिहार तक मुनीर को खोज रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।