क्राइम और करप्शन से मुक्ति के लिए जो जिस भाषा में समझेगा जवाब देंगे : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश को क्राइम और करप्शन मुक्त बनाकर रहेंगे। इसके लिए जिसको जो भाषा समझ में आएगी उसी में समझाएंगे।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Wed, 06 Sep 2017 10:57 PM (IST)
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश को क्राइम और करप्शन मुक्त बनाकर रहेंगे। इसके लिए जिसको जो भाषा समझ में आएगी उसी में समझाएंगे। आज राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पांच माह की सरकार पर 50 वर्ष तक शासन करने वालों को सवाल उठाने का हक नहीं। देश व प्रदेश को इन्होंने ही लूटा है। बावजूद इसके हम इनके सवालों का जवाब देंगे। पांच वर्ष में बिना किसी भेदभाव के इतना कर देंगे जितना सवाल उठाने वालों ने पूरे कार्यकाल में नहीं किया। जब झाड़ू उठा लिया है तो सफाई करके रहेंगे। उलेलखनीय है कि आज इलाहाबाद में भी कानून-व्यवस्था पर उनके तेवर उस समय सख्त दिखे जब उन्होंने तलख् स्वर में कहा कि अब किसी ने बहन-बेटी पर नजर डाली तो उसके घर पर बुल्डोजर चढ़वा देंगे।
यह भी पढ़ें: योगी के तेवर में तल्खीः बहन-बेटी पर नजर डाली तो घर पर चढ़ा देंगे बुलडोजर पाक जैसे चंड-मुंडों के लिए सीतारमण जैसी दुर्गा ही चाहिए
योगी ने पुरुषों की तुलना में महिलाओं की घटती संख्या पर चिंता जतायी। कहा कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए कई कदम उठाए हैं, पर इसमें समाज का भी सहयोग अपेक्षित है। महिलाएं हर क्षेत्र में बुलंदी हासिल कर रहीं हैं। निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाने पर उठे सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि पाकिस्तान जैसे चंड-मुंडों को वही माकूल जवाब दे सकती हैं। विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज का रिकार्ड भी शानदार रहा। लखनऊ मेट्रो की दो पायलट भी महिलाएं ही हैं। 15 दिन बाद शारदीय नवरात्र में हर कोई देवी की पूजा करेगा। एक ओर पूजा, दूसरी ओर कोख में ही देवी की हत्या का कोई औचित्य नहीं।यह भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: शिक्षामित्रों को 10000 रुपये मानदेय और भी बहुत कुछ
विकास जिनकी सोच में नहीं वह सुझाव क्या देंगेकार्यक्रम में योगी कुछ तल्ख सवालों से भी रूबरू हुए। राजनीतिक दलों में बढ़ती संवादहीनता के बावत पूछे जाने पर कहा कि मेरी मुलायम, अखिलेश, मायावती सबसे बात होती है। हमने मेट्रो के उद्घाटन में सबको बुलाया था, पर किस मुंह से आते। रही बात विकास के बारे में इनकी राय, तो जो चीज इनकी सोच में नहीं, उस बारे में सुझाव क्या देंगे। कहा कि निवेशक कानून-व्यवस्था और लालफीताशाही के डर से यहां नहीं आना चाहते थे। बदले हालात में सब आना चाहते है। कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता हैं। नौकरशाही को साफ संदेश है कि सोच बदलो, नतीजा दो अन्यथा 50 साल की उम्र में सरकार की नहीं घर की सेवा करो। मुख्यमंत्री ने इंसेफ्लाइटिस से होने वाली बच्चों को दुखद बताया और इस पर राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लिया। कहा, यह बीमारी 40 वर्षों से है। देश के 17 राज्य और 170 जिले इससे प्रभावित हैं। सवाल उठाने वालों ने इसके लिए क्या किया।यह भी पढ़ें: फीरोजाबाद की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, बारह मजदूर झुलसेरामजी की कृपा हुई तो जरूर बनेगा मंदिर : योगीराम मंदिर के बारे में पूछे गए सवाल पर योगी ने कहा कि रामजी की कृपा रही तो अयोध्या में मंदिर जरूर बनेगा। यह भी कहा कि पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है। इस रूप में प्रदेश की 22 करोड़ जनता की सुरक्षा और बेहतरी मेरी जवाबदेही है। प्रदेश में अब तक एक भी दंगा नहीं हुआ है। आगे भी नहीं होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।