सार्क सम्मेलन को लेकर सीमा पर अलर्ट
महराजगंज : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाले सार्क सम्मेलन के मद्देनजर नेपाल भार
By Edited By: Updated: Tue, 18 Nov 2014 10:32 PM (IST)
महराजगंज : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाले सार्क सम्मेलन के मद्देनजर नेपाल भारत सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसिया सीमा पर होने वाली हर गतिविधियों पर पल-पल निगाह रखे हुए हैं। सरहद पार करने वाले लोगों की जहां जांच व सघन तलाशी ली जा रही है, वहीं विदेशी सैलानियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को होगी। जिसमें सार्क सम्मेलन के साथ-साथ मोदी की संभावित लुंबिनी यात्रा को लेकर सुरक्षा की रणनीति बनाई जाएगी।
सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच व तलाशी अभियान को तेज दिया है। विदेशी सैलानियों की सघन जांच व पूछताछ हो रही है। पूछताछ में संदेह होने पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा विदेशी पर्यटकों के पासपोर्ट व वीजा की जांच के लिए आब्रजन विभाग ने एक कर्मी को अलग से तैनात कर रखा है। लुंबिनी, पोखरा व काठमांडू जाने वाले विदेशी सैलानियों की नेपाल के बेलहिया चौकी पर नाम व पते नोट किए जा रहे हैं। सार्क सम्मेलन व मोदी की लुंबिनी यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक बुधवार को भैरहवा में आयोजित की गई है। जिसमें महराजगंज के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व नेपाल के रुपंदेही, कपिलवस्तु व नवलपरासी के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का कहना है कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री की लुंबिनी यात्रा को लेकर ऊपर से कोई कार्यक्रम अभी नहीं आया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।