Move to Jagran APP

शान से फहराया तिरंगा, देशभक्ति पर झूमे

जेएनएन, मथुरा: स्वतत्रंता दिवस पर देहात में भी राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया गया, तो देशभक्ति के तरान

By Edited By: Updated: Wed, 17 Aug 2016 01:00 AM (IST)

जेएनएन, मथुरा: स्वतत्रंता दिवस पर देहात में भी राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया गया, तो देशभक्ति के तराने भी गाए गए। सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी और शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

फरह: श्री नत्थी ¨सह इंजीनियरिग कॉलेज में विधायक पूरन प्रकाश ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन मुरारीलाल शर्मा ने झंडा फहराया। विकास खंड और खंड शिक्षा कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने झंडा फहराया। विकास खंड अधिकारी गोरवेंद्र ¨सह ने प्रधानों से पौध लगाने की अपील की। ठाकुर फूल ¨सह सरस्वती विद्या मंदिर रैपुराजाट में प्रबंधक अचल ¨सह ने झंडा फहराया। रेवती लाल विवेक पब्लिक स्कूल रैपुराजाट में प्रबंधक समीर कुमार ने झंडा फहराया। थाना फरह में थानाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने झंडा फहराया और सलामी ली। चौकी ओल पर प्रभारी चौकी इंचार्ज नीटू ¨सह ने झंडा फहराया। सलेमपुर प्रा. वि. में कमलेश चौहान, गो¨वद बंसल ने और जोधपुर पू. मा. विद्यायल में तेजवीर सोलंकी और जलाल विद्यालय में प्रधानाध्यापक ललित रावत ने झंडा फहराया। शाहपुर में प्रधान लाखन , ¨सडिकेट बैंक शहजादपुर पोरी में प्रबंधक अशोक कुमार भंडारी ने झंडा फहराया। पथवारी पर राहुल अग्रवाल और सुमित अग्रवाल ने झंडा फहराया। केंद्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र पर निदेशक एमएस चौहान ने झंडा फहराया। पू.मा. विद्यालय रहीमपुर में नरेश शर्मा ने झंडा फहराया। प्रा. वि पू.मा. विद्यालय फातिहा में संजीव यादव ने झंडा फहराया। सरस्वती विद्या मंदिर में सपा नेता दीपक गौड़ ने झंडा फहराया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन नीतू ¨सह ने झंडा फहराया। सेठ प्रेम सुखदास इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. मंजू गौतम ने झंडा फहराया। पदम गौतम, शिवकुमार शिवा, दीपक श्रीवास्तव, दीपक बावरा, सुरजीत गुप्ता, गया प्रसाद मौर्य, रजत ने देशभक्ति के तराने गाए।

कराहरी: कस्बा में श्री बांकेबिहारी विद्यालय में ध्वाजारोहण प्रधानाचार्य बनबारीलाल भारतीय ने किया। श्री मुंशीलाल स्मारक विद्यालय के प्रबंधक राजवीर सिह शर्मा ने झंडारोहण किया। जीटी पब्लिक स्कूल मे प्रबंधक चरन ¨सह तोमर ने किया। नसीटी गांव के प्राथमिक विद्यालय मे ध्वाजारोहण प्रधान उमेश चौधरी ने किया। पव्वीपुर के प्राथमिक विधालय में ध्वजारोहण के बाद आजादी की गाथा अध्यापक तीर्थपाल सिंह ने सुनाई।

सुरीर: भगवान देवी शिवशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीरपुर में ध्वजारोहण के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार और प्रबंधक जयदेव गौतम आदि मौजूद थे। केपी सारस्वत पब्लिक स्कूल बुलाकपुर में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बृज स्थली एकेडमी सैकेंडरी स्कूल टैटीगांव में ध्वजारोहण संस्था के चेयरमैन महेशचंद्र भारती ने किया। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सुरीर में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य डॉ. शिवाजी ¨सह ने किया। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्रेला में ग्राम प्रधान पूरन ¨सह ने ध्वजारोहण किया। नगला सपेरा स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में देवीदयाल ¨सह, विमलेश दिवाकर, राजीव शर्मा, मुन्ना खां, मीरा कुमारी आदि मौजूद थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरीर में डॉ. एसके शर्मा ने ध्वजारोहण किया। सुरीर में मोटरसाइकिल रैली आकर्षण का केंद्र बनी रही। रैली में नवीन वाष्र्णेय, शरद वाष्र्णेय, सचिन, गौरव वाष्र्णेय, लकी वाष्र्णेय, राहुल, दीपेश आदि शामिल थे। शेरगढ़ में सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंधक अनिल अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। गौरव मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली।

अशोक मिश्रा ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया। सरदार पटेल इण्टर कॉलेज, थाना शेरगढ़ में छोटे लाल यादव ने ध्वजारोहण किया। शिवचरन लाल स्मृति महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आइटीआइ कॉलेज, श्रीराम पूर्व माध्यमिक, सीएनएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल, चौ. अर्जुन ¨सह गुलाल पुरिया पब्लिक स्कूल, डीआरएसएस पब्लिक स्कूल, बृज ग्लोबल पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।

सौंख: बाबा कढ़ेरा ¨सह विद्या मंदिर नगला अक्खा में चेयरमैन सुरेश ¨सह ने महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक हेमराज ¨सह कुन्तल ने ध्वजारोहण किया। ज्ञान एजूकेशन इंस्टीट्यूट लालपुर में प्रबंध निदेशक यतेन्द्र सिकरवार और प्राचार्य डॉ.पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। आकांक्षा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रिया शर्मा, बृजधाम सीनियर सैकेण्ड्री विद्यालय पाली डूंगरा में चेयरमैन जगवीर ¨सह चौधरी ने ध्वजारोहण किया। सपा के स्थानीय कैंप कार्यालय पर जिला सचिव लक्ष्मन कुशवाह ने, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में मुख्य अतिथि भरत ¨सह कुन्तल ने, नगर पंचायत कार्यालय पर राजीव लोचन शर्मा व चेयरमैन प्रतिनिधि रोहिताश वर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। पुलिस चौकी सौंख में चौकी प्रभारी सुल्तान ¨सह ने, आत्म निर्भर सहकारी समिति सींगापट्टी में अध्यक्ष भरत ¨सह कुन्तल ने, ग्लोबल जीनियस कॉलेज में प्रबंधक कृष्णगोपाल चतुर्वेदी व सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद व पूर्व चेयरमैन मणिशंकर बंसल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

कोसीकलां: स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: काल कस्बा में प्रभात फेरी निकाली गई। चेयरमेन बीपी रुहेला ने ध्वजारोहण किया। गांधी पार्क में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। एसपीएस इंटरनेशनल एकेडमी में प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने शहीदों की शहादत को रेखांकित किया। सरस्वती विद्या मंदिर में डॉ. अमन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।

एमडी जैन स्कूल में ध्वजारोहण किया। धन्नामल जैन सर्राफ और होडल जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन और विद्यालय के अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन सर्राफ ने पुरस्कार वितरण किए। गांव अजीजपुर में सरस्वती शिशु मंदिर में राधेश्याम पुजारी ने ध्वजारोहण किया। गांव नवीपुर में पंचायत कार्यालय में ग्राम प्रधान गजेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया। आम आदमी पार्टी के ऋषि कुमार और कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया।

बरसाना: रतिराम पब्लिक स्कूल और गांव संकेत में स्थित एसआरआर पब्लिक स्कूल में पूर्व कृषि मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता चौ. लक्ष्मीनारायण ने ध्वजारोहण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता चौधरी, प्रबंधक मनोज फौजदार, पूर्व एमएलसी चौ. लेखराज ¨सह, जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी, ब्लॉक प्रमुख नन्दगांव रमेश्वर दिनकर, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जेएस राठौर, पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र ¨सह, प्रीतम प्रधान, आदि मौजूद थे। अध्यक्षता धनीराम महाशय ने की। नगर पंचायत कार्यालय पर चैयरमेन प्रतिनिधि महेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ब्रजलता, रामादेवी विद्या मन्दिर स्कूल में निर्भय पाण्डेय, बुद्धसेन दीपचंद सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य कुलदीप शास्त्री, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्र प्रभारी डॉ. राजीव गुप्ता, थाना परिसर में थानाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, राधाबिहारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य कमलकुमार गौड़, सरस्वती ज्ञान मन्दिर में प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, भारती विद्या मन्दिर में प्रधानाचार्य बिजेन्द्र ¨सह, गंगादेवी विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सहित दर्जनों स्कूलों व समाजिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।

नंदगांव: कस्बा के श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि गो¨वद देव ने, श्री कृष्ण चैतन्य इंटर कॉलेज में प्रबंधक विजेंद्र नंदन शास्त्री ने कृष्णा डिग्री कॉलेज में भाजपा नेत्री सारिका शर्मा ने, प्रावि नंदगांव उत्तर में चौकी इंचार्ज बलवीर ¨सह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश गोस्वामी ने, केडी ज्ञान ज्योति स्कूल में प्रबंध निदेशक हरचंद लोहकना ने, एसडी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक टीकम¨सह ने, जीएम पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य मदनलाल ने ध्वजारोहण किया।

चौमुहां: कस्बा स्थित डीपी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, संजय पब्लिक स्कूल, विकास खंड, स्टेट बैंक, ¨सड आरसेटी

सीएसआरवी विद्या आश्रम, होली हार्टस पब्लिक स्कूल, राधा मोहन जी शिक्षा समिति चौमुहां व सेही सर्वोदय इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया। वहीं छटीकरा वृंदावन रोड पर स्थित मां धाम के प्रागंण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। एसआइ देवपाल, प्रतिभा शर्मा ने संयुक्त रुप से

ध्वजारोहण किया।

राया: हाथरस रोड कृष्णकुलम विद्यालय में स्वतन्त्रता सेनानी भंवर ¨सह शर्मा, संस्थापक कृष्णकुमार शर्मा उर्फ मुन्ना भईया, प्रेमलता माया देवी बालिका महाविद्यालय में थाना प्रभारी वीके ¨सह व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने एसएसडी पब्लिक स्कूल में महेन्द्र कुमार व डायरेक्टर सुशील कुमार ने केडी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में प्रबंधक सतीश चंन्द्र ने सेवती इंटर कॉलेज में प्राधानाचार्य सुशील कुमार ने डीसीएस डिग्री कॉलेज में चैयरमेन ओमप्रकाश वर्मा ने जनता इंटर कॉलेज में प्रबंधक शाकिर खान ने इण्डियन इंटर कॉलेज में प्रबंधक अतर ¨सह ने एमआरडी इंटरर कॉलेज में प्रबंधक शिवचरन ने ध्वजारोहण किया।

टैटीगांव: टैटीगांव में पंचायत घर पर पूर्व प्रधान कन्हैया लाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

गोवर्धन: श्री बाबूलाल महाविद्यालय में खेम चन्द शर्मा ने, नन्द किशोर शर्मा, भारत उपाध्याय, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे। श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय में एनके शर्मा ने, भगोसा के राधारमन विद्यालय पर रमन शर्मा एडवोकेट ने, संस्कार किड्ज जोन पर प्रबंधक संगीता शर्मा ने, वात्सल्य पब्लिक स्कूल पर आशू अग्रवाल एवं हरेश शर्मा, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन सरोज शर्मा, थाना कार्यालय पर प्रभारी अर¨वद ¨सह ने, आदर्श कामिनी ग‌र्ल्स इण्टर कॉलेज पर दिलीप कौशिक ने दीनदयाल इंटर कॉलेज में मंगी यादव, राजकीय भारतीय इण्टर कॉलेज कालेज में ननुआराम चौहान, क्षेत्रीय सहकारी समिति में नेत्रपाल ¨सह, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव, एसएसएन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य मधु सविता, कस्तूरी देवी विद्यालय में बाबू लाल शर्मा, बीपीएन जू. हाईस्कूल में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन गौड़ ने, श्रीजी बाबा इंटर कॉलेज जतीपुरा पर देवरतन शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।