अभी चुभ रहा 'डायरिया' का डंक
सुरीर (मथुरा): पिछले एक सप्ताह से फैले डायरिया से अब मौतें तो नहीं हो रहीं लेकिन लोगों का बीमार ह
By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 May 2017 07:38 PM (IST)
सुरीर (मथुरा): पिछले एक सप्ताह से फैले डायरिया से अब मौतें तो नहीं हो रहीं लेकिन लोगों का बीमार होना जारी है। मंगलवार को सुरीर अस्पताल में डायरिया के 35 मरीज आए। इनमें से 23 को इलाज के लिए भर्ती करने के बाद सात को वृंदावन रेफर किया गया।
मंगलवार को सूरज (5) पुत्र कुलदीप निवासी एसएस भट्ठा, कमलेश (18) पुत्री रामदयाल निवासी औहावा, ¨सहानी (25) पत्नी जितेंद्र निवासी कान्हा भट्ठा, प्रवीण (2) पुत्र महावीर निवासी औहावा, अर्जुन (8) पुत्र रामस्वरूप निवासी औहावा, डोली (20) पुत्री बहादुर निवासी इंदल भट्ठा, सुमित (3) पुत्र अमीचंद निवासी खंजरावास, शकीना (9) पुत्री योगेश निवासी गौरव भट्ठा, किरन (30) पत्नी अनिल निवासी एसएस भट्ठा, आरती (7) पुत्री मुन्नालाल निवासी औहावा, गुंजन (2) पुत्री प्रमोद निवासी इरोली, खुशबू (11) पुत्री रामपाल निवासी भट्ठा, शुभम (3) पुत्र शायद निवासी एसके भट्ठा, सुनीता (1) पुत्री जयकिशोर निवासी औहावा, सुमंत (3) पुत्री चुनमुन निवासी देविका भट्ठा, पार्थ (4) पुत्र केशव निवासी सरकोरिया समेत तीन दर्जन से अधिक डायरिया के मरीज आए। डॉ अर¨वद ने बताया कि मंगलवार को सुरीर अस्पताल पर 74 मरीज आए। जिनमें 35 डायरिया से पीड़ित थे। इनमें से 23 को इलाज के लिए भर्ती किया गया। इसके अलावा दो टीमों ने गांव औहावा, भिदौनी, नगला औहावा और सात ईंट भट्ठों पर जाकर बीमारियों से पीड़ित 78 मरीजों की जांच कर उपचार किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।