Move to Jagran APP

ट्रेन से एसपी को फोन कर युवती ने दी खुदकशी की धमकी

केरला एक्सप्रेस में सफर कर रही युवती ने रेल प्रशासन और एसपी को चलती ट्रेन से खुदकशी करने का फोन कर दिया।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2016 09:45 AM (IST)
मथुरा (जेएनएन)। केरला एक्सप्रेस के एसी कोच में भोपाल से दिल्ली का सफर कर रही युवती ने रेल प्रशासन और पुलिस के होश उड़ा दिए। चलती ट्रेन से डबरा एसपी को खुदकशी का फोन कर दिया। युवती का कहना था कि उसके बॉय फ्रेंड की शादी हो चुकी है, इसलिए वह आत्महत्या कर रही है। आनन-फानन में आगरा रेलवे सुरक्षा बल और रेल अधिकारियों को सूचना दी गई, मगर ट्रेन आगरा से निकल चुकी थी। मथुरा स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से थाने ले जाने पर युवती बेहोश हो गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे ट्रैक से जुड़े अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

आज ट्रेन के एसी कोच बी-4 में सवार दशहरा मैदान, भोपाल निवासी युवती दिल्ली जा रही थी। सुबह साढ़े दस बजे युवती ने अपने मोबाइल से एसपी डबरा (मप्र) को फोन पर खुदकशी की धमकी दी। युवती का कहना था कि उसका बॉयफ्रेंड धोखा देकर शादी कर रहा है। ऐसा हो गया तो वह खुदकशी कर लेगी। एसपी ने सूचना रेलवे प्रशासन को दी, लेकिन ट्रेन तब तक आगरा से मथुरा के लिए निकल चुकी थी।

इसकी सूचना पर मथुरा जीआरपी और आरपीएफ ट्रेन पहुंचने से पहले ही प्लेटफार्म पर पहुंच गई। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ट्रेन के पहुंचने पर कोच में युवती की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। कुछ देर बाद बदहवास हालत में युवती प्लेटफॉर्म पर मिली। उसेे आरपीएफ ने सुरक्षा में ले लिया और थाने ले गई।

युवती द्वारा नशीला पदार्थ खाने का शक लग रहा था। युवती ने थाने में वही धमकी दोहराई और थोड़ी देर में बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि युवती ने भोपाल में बॉयफ्रेंड के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

आरपीएफ प्रभारी सत्येंद्र यादव का कहना था कि युवती के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। वह बात करने की स्थिति में नहीं है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉ. मुकुंद बंसल का कहना है कि लड़की ने जहर का सेवन नहीं किया है, किसी अन्य वजह से बेहोश हो गई थी। युवती के परिजनों को फोन कर दिया गया था लेकिन वह रात नौ बजे तक मथुरा नहीं पहुंचे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।