Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चार घंटे खड़ी रही सरयू-जमुना एक्सप्रेस

By Edited By: Updated: Tue, 30 Apr 2013 08:02 PM (IST)
Hero Image

मुहम्मदाबाद गोहना : क्षेत्र के उतरेजपुर गांव के पास अमृतसर से जयनगर को जाने वाली सरयू-जमुना एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में मंगलवार को दिन में लगभग दो बजे अचानक खराबी आ गई। इससे ट्रेन लगभग चार घंटे तक खड़ी रही। बाद में आजमगढ़ से आए दूसरे इंजन से इसे आगे ले जाया गया। ट्रेन खड़ी होने के चलते कस्बे का रेलवे समपार बंद रहा। इसके चलते जाम की स्थिति तो रही ही, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस मार्ग से गुजरने वाली दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी। अमृतसर से जयनगर को जाने वाली यह ट्रेन मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तो इसके इंजन में खराबी आ गई। इसकी सूचना ड्राइवर ने मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया और आजमगढ़ से दूसरा इंजन मंगाकर इसे आगे बढ़ाया गया। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर दूसरी ट्रेनों का संचालन हो सका।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर