Move to Jagran APP

करियर की राह दिखाएगा एसोचैम

By Edited By: Updated: Tue, 09 Apr 2013 02:02 AM (IST)

मेरठ : सही व्यक्ति के गलत करियर का चयन देश की बड़ी समस्या है। करियर के चुनाव में की गई गलती ताउम्र परेशानी का सबब बनी रहती है। करियर का चुनाव सही हो, इसकी खातिर एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया) की शाखा नेशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन ने एक करियर गाइड तैयार किया है। इस गाइड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 143 करियर की डिटेल है।

360 पृष्ठों वाले इस करियर गाइड में प्रशासनिक, संगीत, इंजीनियरिंग व अन्य व्यवसाय को शामिल किया गया है। कला, वाणिज्य या विज्ञान संकाय के आधार पर विभिन्न करियर के न्यूनतम मानक क्या हैं, छात्र उसके अनुरूप अपने को किस तरह से कसौटी पर कस सकता है आदि का समाधान करियर गाइड में उपलब्ध कराया गया है। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस गाइड का विमोचन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री करेंगे।

गाइड में मेरठ का भी अध्ययन

एसोचैम के नेशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन ने तीन वर्ष के अथक प्रयास के बाद इस करियर गाइड को तैयार किया है। इसमें मेट्रो सिटी, टीयर-1,2,3 शहर और गांव के स्कूलों पर भी रिसर्च किया गया है। इसमें मेरठ के आर्यन स्कूल का अध्ययन भी शामिल है। जरूरत, इनपुट के साधन, आउटपुट के स्तर के आधार पर यह गाइड तैयार किया गया है।

आठवीं और उससे ऊपर के छात्रों को रखा ध्यान में

करियर गाइड कक्षा 8वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्रों तथा अभिभावकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फिलहाल देशभर में 20 हजार प्रति का वितरण एसोचैम करेगी। बाद में इसे वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराने की योजना है।

इनका कहना है..

किस करियर के लिए क्या-क्या बुनियादी आवश्यकताएं हैं और किन राहों से बुलंदियां हासिल की जा सकती हैं, इसकी खातिर एक कॉम्प्रीहेंसिव करियर गाइड तैयार की गई है। भविष्य में इस गाइड को ऑनलाइन भी किया जाएगा।

- मनिंदर सिंह नैयर, को-चेयरमैन, नेशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन (एसोचैम)

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।