छीपी टैंक पर बवाल, हिंदू संगठनों के नेताओं पर लाठचार्ज
By Edited By: Updated: Fri, 12 Jul 2013 02:11 AM (IST)
मेरठ : छीपी टैंक पर शिव चौक के पास सड़क पर नमाज अदा करने को लेकर चल रही तनातनी ने गुरुवार रात गंभीर रूप धारण कर लिया। भाजपा नेताओं के साथ बनी कथित सहमति ताक पर रखी रह गई और शाम को नमाज शुरू होते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के घंटे बजाने शुरू कर दिए। इस पर एसपी सिटी ने मंदिर के बाहर भीड़ पर लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। जिसमें विहिप के प्रांतीय नेता सुदर्शन चक्र समेत पांच लोग घायल हो गए। हालात इस कदर बिगड़ गए कि एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे, दूसरी ओर सड़क पर नमाज पढ़ी जाती रही। आइजी और डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात तक माहौल तनावपूर्ण था। पूरे क्षेत्र को फोर्स ने घेर रखा था।
बुधवार रात को नमाज पढ़ने को लेकर हुई तनातनी के बाद गुरुवार सुबह से ही छीपी टैंक के पास आरएएफ और पुलिस तैनात थी। शाम होते-होते आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए और फोर्स ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। हालांकि कहा जा रहा था बुधवार रात भाजपा नेताओं से बातचीत में सहमति बनी थी कि दो दिन तक कोई व्यवधान पैदा नहीं करेगा, बाद में मसले का हल निकाल लिया जाएगा। लेकिन गुरुवार रात करीब नौ बजे फोर्स की घेराबंदी में जैसे ही सड़क पर नमाज शुरू की तो पुलिस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय विभाग संगठन मंत्री सुदर्शन चक्र और एबीवीपी नेता अशुंल गुप्ता व प्रदीप गुप्ता ने शिव मंदिर में पूजा करते हुए घंटे बजाने शुरू कर दिए। इस पर एसपी सिटी ओमप्रकाश और सीओ क्राइम मनीष मिश्रा ने सभी को मंदिर से खदेड़ दिया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। बाद में किसी तरह व्यापारियों ने स्थिति को संभाला। लाठीचार्ज की खबर मिलते ही सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल समेत भाजपा व हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एक बार हालात इस कदर बिगड़ गए कि एक तरफ नमाज हो रही थी तो दूसरी ओर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व धक्का मुक्की चल रही थी। कई बार भीड़ ने सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों की तरफ बढ़ने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। मौके पर पहुंचे आइजी भवेश कुमार सिंह ने भाजपाइयों व हिंदू संगठन के लोगों से बातचीत कर आधी रात के बाद विवाद का हल निकालने की आश्वासन देकर शांत किया। वहीं रात पौने ग्यारह बजे पहुंचे एसएसपी ने मंदिर में ताला लगवाकर वहां से लोगों को हटवाया।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।