मंदिर पुजारी से बदसलूकी कर आरती रुकवाई, सांप्रदायिक तनाव
मेरठ : खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित जाहिदपुर गांव में सोमवार रात सांप्रदायिक तनाव हो गया।
By Edited By: Updated: Tue, 14 Feb 2017 01:40 AM (IST)
मेरठ : खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित जाहिदपुर गांव में सोमवार रात सांप्रदायिक तनाव हो गया। गांव के प्राचीन शिव मंदिर में रात करीब साढ़े सात बजे संप्रदाय विशेष के युवकों ने पुजारी से बदसलूकी कर आरती रुकवा दी। मंदिर के लाउडस्पीकर में बज रहे भजनों को बंद करा दिया। सामान में बिखेर दिया। शरारती तत्व धमकी देकर फरार हो गए। शोर शराबे पर ग्रामीण मंदिर के सामने पहुंचे और प्रकरण जानने के बाद हंगामा नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए। सीओ किठौर कई थानों की पुलिस और एक्शन मोबाइल लेकर मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत किया, वहीं दो युवकों को हिरासत में थाने पहुंचाया।
जाहिदपुर गांव के प्राचीन शिव मंदिर में शिव स्वरुप पांडे पुजारी हैं। पुजारी के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े बजे वह मंदिर में आरती कर रहे थे, तभी गांव का शौकीन पुत्र नजीरुद्दीन कई युवकों संग मंदिर में घुस गया। आरती रुकवाई, विरोध करने पर पुजारी से हाथापाई कर दी। लाउडस्पीकर के तार खींच दिए। शरारती युवक धमकी देकर भाग गए। पुजारी के शोर शराबे पर ग्रामीण जमा हो गए। प्रकरण जानने के बाद भीड़ ने हंगामा कर नारेबाजी की। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। सीओ किठौर कई थानों की पुलिस और एक्शन मोबाइल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को समझाकर शांत किया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसी बीच गांव के उस्मान और शौकीन मौके पर पहुंचे, जहां वह शौकीन का पक्ष लेने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में थाने पहुंचाया। इनका कहना है.. शिव मंदिर में आरती हो रही थी। कुछ युवकों ने आरती बंद कराने और मंदिर पुजारी से हाथापाई कर दी। लाउडस्पीकर बंद करा दिया था। मुख्य आरोपी फरार है, उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। एहतियातन गांव में पुलिस तैनात है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विनोद सिंह सिरोही, सीओ किठौर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।