..तो अपने ही देश में बेगाने होंगे हिंदू
By Edited By: Updated: Mon, 09 Apr 2012 02:06 AM (IST)
मेरठ : 'सांप्रदायिक लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक 2011' हिंदुओं को हिंदुस्तान में ही बेगाना कर देगा। अल्पसंख्यक समाज की मौखिक शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। शिकायतकर्ता का नाम जहां पुलिस गोपनीय रखेगी वहीं जेल में बंद व्यक्ति को खुद को आरोपमुक्त साबित करना होगा। ये स्थिति बेहद कष्टकारी है, अगर हम नहीं चेते तो हालात बदतर हो जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री जुगल किशोर ने रविवार को सूरजकुंड स्थित विश्व संवाद केंद्र पर ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपने ही देश में बेगाना करने की साजिश है। कहा कि अल्पसंख्यक समाज को विशेषाधिकार देने की नीयत से हिंदुओं पर जुल्म ढाया जायेगा। रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पिछले दिनों 42000 करोड़ रुपये भारत में विदेशी सहायता के रूप में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को सहायतार्थ आए। आरोपित किया कि मिशनरीज द्वारा प्रलोभन के जरिये हिंदुओं के धर्मातरण के लिए बड़ी संख्या में इस पैसे का प्रयोग हुआ है। कहा कि केंद्र सरकार की मूक सहमति से सारा खेल हो रहा है। उन्होंने मामले की जांच की मांग उठायी।जुगल किशोर ने कहा कि लव-जेहाद के जरिये हिंदु युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलवाया जा रहा है। केरल पुलिस के अनुसार वहां 4000, कर्नाटक में 36000 युवतियों का धर्मातरण किया गया। यह विधेयक हिंदुओं को लाचार कर देगा। विश्व हिंदु परिषद सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी। इस दौरान बलराज डूंगर, इंद्रपाल बजरंगी, राजीव गर्ग, सुदर्शन चक्र, रोहित त्रिपाठी, प्रवीण अग्रवाल, वीर सेन मान मौजूद रहे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।