मेरठ में बकरी को लेकर दो गुटों में पथराव, छह से ज्यादा घायल
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे दिन समझौता कराने के प्रयास में जुटी रही।
By amal chowdhuryEdited By: Updated: Tue, 27 Jun 2017 09:12 AM (IST)
मेरठ (जेएनएन)। मेरठ में बकरी चोरी के एक विवाद को लेकर ईद की सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर पथराव हुआ जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो उनके बीच समझौता कराने का प्रयास करती रही लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है।
पचपेड़ा गांव निवासी नूर बानो की दो माह पहले बकरी चोरी हो गई थी। उसने गांव के ही अब्दुल जावेद पक्ष के लोगों पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाया था। गांव के कुछ लोगों ने आरोपियों से नूर बानो को सात हजार रुपये दिलवाकर समझौता कर दिया था। सोमवार सुबह इसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया।यह भी पढ़ें: दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती राम मंदिर का निर्माण: साक्षी महाराज
इस पर नूर बानो पक्ष से उमर, शाहरूख, गुलजार, मानू व मोहसिन और अब्दुल जावेद पक्ष से जावेद, आजाद, शहजाद आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे दिन समझौता कराने के प्रयास में जुटी रही। एसओ भावनपुर मुकेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें: रायबरेली में खूनी संघर्ष, पांच लोगों को कार के भीतर जिंदा जलाने का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।