Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राजधानी एक्सप्रेस में हंगामा, नोकझोंक

By Edited By: Updated: Tue, 19 Nov 2013 08:18 PM (IST)
Hero Image

जिगना (मीरजापुर) : नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही डाउन राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने मंगलवार की सुबह साढे आठ बजे जिगना रेलवे स्टेशन के समीप हंगामा कर दिया। इस दौरान चेनपुलिंग कर गाड़ी को रोक दिया और नीचे उतर गए। इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डेढ़ घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।

इलाहाबाद से ट्रेन जब मुगलसराय के लिए चली तो लगभग 8.30 बजे सुमतिया गांव के सामने यात्रियों ने ट्रेन में पानी व चाय न मिलने को लेकर चेनपुलिंग कर गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान यात्री नीचे उतरकर इंजन के आगे खड़े हो गए और चालक व टीटीई से नोकझोंक करने लगे। इसी बीच अप लाइन में मीरजापुर की तरफ से आ रही कालका मेल को देखकर उसके भी आगे यात्री खड़े हो गए। ट्रेन जब हार्न देते हुए धीमी हुई तो राजधानी के यात्री उसमें भी चढ़ गए और चेनपुलिंग कर उसे भी रोक दिया। अप और डाउन में ट्रेनों के रोके जाने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जिगना स्टेशन को इसकी सूचना दी गई। यहां से मिली सूचना पर जिगना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान डिप्टी एसएस ने घटना की सूचना इलाहाबाद कंट्रोल को दी। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि कहने को तो यह ट्रेन राजधानी है लेकिन बोगियों में न तो पानी है और न नाश्ता नसीब हो पा रहा है। इलाहाबाद में भी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इस पर जिगना थानाध्यक्ष ने मुगलसराय में पानी की सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया इसके बाद सुबह लगभग 9.55 बजे राजधानी मुगलसराय की तरफ रवाना हुई। उसके थोड़ी देरबाद कालका मेल को भी इलाहाबाद की तरफ रवाना किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान जिगना व गैपुरा स्टेशन पर दुरंतो सहित कई ट्रेनें खड़ी रहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर