Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ताप्ती गंगा में ब्रेक बाइडिंग, परिचालन ठप

By Edited By: Updated: Sat, 19 Jul 2014 10:24 PM (IST)
Hero Image

मीरजापुर : अप ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिया से धुआं व चिंगारी निकलता देख रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। शनिवार की रात लगभग आठ बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर जब ट्रेन पहुंची तो रेल कर्मियों की नजर धूरे से निकल रहे धुएं पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना डिप्टी एसएस को दी।

इस बीच मैसेज इलाहाबाद कंट्रोल को दिया गया। ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान अप लाइन में ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। ट्रेनों का आवागमन ठप हो जाने से रेलवे के अधिकारी परेशान हो गए। मौके पर शंटमैन व गाड़ी परीक्षकों की टीम पहुंच गई। लगभग आधे घंटे के बाद ब्रेक बाइडिंग दूर की गई इसके पश्चात रात साढ़े आठ बजे इलाहाबाद की तरफ रवाना हुई।

आवागमन में व्यवधान की वजह से कई ट्रेनें जगह-जगह खड़ी रही। इसको लेकर यात्रियों द्वारा भी हंगामा भी किया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी यात्री परेशान देखे गए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें