Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चार घंटे बाधित रहा रेल परिचालन

मीरजापुर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अप रेल ट्रैक के प्लेटफार्म नंबर तीन की मंगलवार को रेल पटरी बदली गय

By Edited By: Updated: Tue, 25 Nov 2014 08:17 PM (IST)
Hero Image

मीरजापुर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अप रेल ट्रैक के प्लेटफार्म नंबर तीन की मंगलवार को रेल पटरी बदली गयी। दोपहर दो बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। लगभग चार घंटे तक मरम्मत कार्य चलाया गया। स्लीपर को बदल दिया गया। दो दर्जन से अधिक ट्रैकमैनों की टीम मरम्मत कार्य में जुटी रही। खंड अभियंता की देखरेख में काम हुआ। ट्रैक पर दबी मिट्टी को निकाला गया। मरम्मत के दौरान ट्रेनें जगह-जगह खड़ी रहीं। यात्री भी परेशान रहे। उन्हें घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।

हर माह होती है संरक्षा गोष्ठी

रेलवे संरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। रेल प्रशासन द्वारा हर साल संरक्षा गोष्ठी के नाम पर लाखों का बजट फूंक दिया जा रहा है। इसके बाद भी गलती पर गलती हो रही है। बेहद सुरक्षित माने जाने वाली रेलवे की यात्रा अब असुरक्षित होती जा रही है। रेलवे के अभियंताओं का कहना है कि ट्रैक पर बराबर नजर रखी जा रही है। रात में पेट्रोलिंग की जाती है। अल्ट्रासाउंड मशीन से भी जांच पड़ताल की जा रही है। जहां कहीं भी खामियां रहती है उसे ठीक कराया जाता है। अभियंताओं का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है कि बिना रोक-टोक ट्रेनों का परिचालन किया जा सके।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें