Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दो घंटे तक ठप रहे ट्रेनों के पहिये

मीरजापुर: हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर गुरुवार को ट्रेनें जहां- तहां खड़ी हो गईं। चिलचिलाती धूप में प्य

By Edited By: Updated: Thu, 07 May 2015 09:35 PM (IST)
Hero Image

मीरजापुर: हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर गुरुवार को ट्रेनें जहां- तहां खड़ी हो गईं। चिलचिलाती धूप में प्यास से व्याकुल रहे यात्री। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उनकी ट्रेन को रोका क्यों गया है। लोग बोगियों से उतरते आपस में बातचीत करते लेकिन माजरा समझ में नहीं आता। देखते- देखते यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा। लोग नारेबाजी करते जिवनाथपुर स्टेशन के डिप्टी एसएस कार्यालय में घुस गए। यह ²श्य था गुरुवार को आनंद विहार एक्सप्रेस के यात्रियों का।

दोपहर लगभग 12 बजे जिवनाथपुर-अहरौरा रोड स्टेशन के बीच रेल पटरी की मरम्मत की वजह से दो घंटे का ब्लाक लगा दिया गया था। यात्रियों को दो घंटे तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। चुनार, मीरजापुर, ¨वध्याचल स्टेशन पर भी यात्री ट्रेन की इंतजारी में परेशान रहे। कई बार बवाल भी हुआ लेकिन रेल कर्मी असहाय दिखे। एक सप्ताह से मरम्मत कार्य की वजह से दो घंटे का ब्लाक लग रहा है। डाउन में गोरखपुर दुर्ग एक्सप्रेस के एक घंटे विलंब से पहुंचने पर यात्री परेशान दिखे। एसएस सुभाष ¨सह ने बताया कि रेल पटरी की मरम्मत भी तो जरूरी है। ट्रेनों को रोकने से यात्रियों को दिक्कत होती है लेकिन मजबूरी है किया क्या जाए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें