Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुख्य अभियंता ने किया ट्रैक का निरीक्षण

मीरजापुर: उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद) के मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने गुरुवार को इलाहाबाद- मुगलसराय

By Edited By: Updated: Thu, 14 May 2015 10:24 PM (IST)
Hero Image

मीरजापुर: उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद) के मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने गुरुवार को इलाहाबाद- मुगलसराय के बीच फुट प्ले¨टग कर ट्रैक को देखा। जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस से दोपहर डेढ़ बजे इंजन पर सवार होकर मुख्य अभियंता मुगलसराय रवाना हुए। उनके आने की सूचना पर जगह-जगह इंजीनिय¨रग विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए। मीरजापुर, ¨वध्याचल, चुनार सहित अन्य स्टेशनों पर ट्रैक मैन से लेकर खंड अभियंता तक परेशान दिखे। इन दिनों चुनार, विरोही व मीरजापुर स्टेशन पर मरम्मत व रेल पटरी बदली जा रही है। इस काम पर भी मुख्य अभियंता की नजर रही।

विलंबित रहीं ट्रेनें हंगामा : स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुरुवार को कालका मेल, मुंबई मेल सहित अन्य ट्रेनें दो घंटे विलंब से गुजरीं। इसको लेकर यात्रियों ने हंगामा किया। उनका कहना है कि आए दिन बवाल के बाद भी परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है।

बदली गई रेल पटरी : कैलहट रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को अप में रेल पटरी बदली गई। खंड अभियंता जीसी शुक्ला की देखरेख में काम हुआ। ट्रैक से मिट्टी निकालकर गिटटी डाली गई। पेंडाल क्लिप भी बदली गई। इस दौरान अप में दो घंटे तक रेल परिचालन ठप था।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर