Move to Jagran APP

बुक स्टाल का काउंटर सील, जुर्माना

By Edited By: Updated: Sat, 14 Jul 2012 08:52 PM (IST)
Hero Image

मीरजापुर : उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंध विजय कुमार ने शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दो नंबर प्लेटफार्म पर उतरने के बाद वे एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे। कागजात न होने पर उन्होंने तीन नंबर प्लेटफार्म पर पूरब तरफ स्थित बुक स्टाल के काउंटर को सील कर दिया। सुलभ कांप्लेक्स के मालिक पर पांच सौ का जुर्माना ठोंका है। गंदगी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। वहां पर लोगों ने यात्रियों से मनमाना पैसा वसूल किए जाने की शिकायत की है। इस पर उन्होंने जांच का आदेश दिया है। इसके पूर्व उन्होंने आरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया की तहकीकात की। उन्होंने काउंटर पर तैनात कर्मचारियों से भी जानकारी ली। मुख्य टिकट निरीक्षक जय गोविंद सिंह ने बताया कि सुबह दस बजे से तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है जबकि सुबह आठ बजे से यात्री लाइन में खड़े रहते हैं। वे जगह नहीं छोड़ते हैं जिसकी वजह से तत्काल यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है इस पर सीनियर डीसीएम ने कहा कि चेकिंग स्टाप द्वारा दस यात्रियों को टोकन जारी किया जाय उन्हीं को टिकट दिलवाया जाय। उन्होंने टी स्टालों को भी देखा। रेट सूची का सत्यापन किया। अधिकारी के आने की सूचना पर आज परिसर से अवैध दुकानें हटा दी गई थीं। अवैध वेंडर भी कहीं नहीं दिखे। चेकिंग स्टाफ वर्दी में काम करता नजर आया। तत्काल टिकट निकलवाने वाले दलाल भी दूर से नजारा देख रहे थे। इस मौके पर सीएमआई नगीना लाल व अन्य अधिकारी थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।