Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मौर्यध्वज समेत दो ट्रेन चलेंगी लेट

By Edited By: Updated: Sun, 13 Jul 2014 01:22 AM (IST)
Hero Image

मुरादाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे में कुछ स्टेशनों पर इंटरलाकिंग कार्य होने के चलते 17 व 20 जुलाई को मौर्यध्वज एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। इनमें दो ट्रेनें काफी विलंब से मुरादाबाद पहुंचेंगी।

मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छपरा व गोरखपुर के बीच कुछ स्टेशनों पर इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। जिससे 17 जुलाई को भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसके चलते इस ट्रेन के 17 जुलाई की मध्य रात्रि के बजाय 18 जुलाई की सुबह मुरादाबाद पहुंचने की संभावना है। 20 जुलाई को मुजफ्फरपुर से जम्मूतवी जाने वाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से चलेगी, यह ट्रेन भी 20 जुलाई की मध्य रात्रि के बजाय 21 जुलाई की सुबह तक मुरादाबाद पहुंचेगी। अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ 20 जुलाई को निर्धारित मार्ग से गोरखपुर तक जाएगी। गोरखपुर से छपरा के बीच इस ट्रेन को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें