Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुरादाबाद-रामपुर के बीच ढाई घंटे रेल यातायात ठप

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कटघर स्टेशन के पुल पर आकर सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया।

By Edited By: Updated: Sat, 09 May 2015 01:24 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

कटघर स्टेशन के पुल पर आकर सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इससे रामपुर-मुरादाबाद के बीच ढाई घंटे तक रेल यातायात बंद रहा। गरीब रथ समेत पांच ट्रेनें बीच रास्ते में घंटों खड़ी रहीं।

शुक्रवार सुबह दस बजे पुरबिया एक्सप्रेस का रामगंगा पुल पर इंजन खराब हो गया। बीच पुल पर इंजन खराब होने से रामपुर व मुरादाबाद के बीच रेल यातायात ठप हो गया। इंजन खराब होने की सूचना मिलते ही मुरादाबाद से दूसरा इंजन तो भेज दिया, लेकिन जहां ट्रेन खड़ी थी, वहां दूसरे इंजन को ले जाकर जोड़ना कठिन काम था, क्योंकि वहां पुल पर उतरने के लिए कई जगह नहीं थी। इसलिए कर्मचारी नीचे उतर नहीं पा रहे थे। जुगाड़ सिस्टम से कर्मचारी रेल लाइन पर उतरे और ढाई घंटे के बाद दूसरे इंजन से ट्रेन को जोड़कर चलाया गया। बीच पुल पर ट्रेन खड़ी होने से यात्रियों को ढाई घंटे तक चाय पानी तक नसीब नहीं हुआ।

इसके कारण सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ, रामनगर से दिल्ली जाने वाली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, वाराणसी से दिल्ली जाने वाली समर स्पेशल, रामनगर से मुरादाबाद आने वाली पैसेंजर, काठगोदाम से मुरादाबाद आने वाली पैसेंजर ट्रेन के अलावा चार मालगाड़ी बीच रास्ते में घंटों खड़ी रहीं।