Move to Jagran APP

खेतों में छिपाई जा रहीं गौवंश की 232 खालें बरामद

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) : गौवंश की खालों से भरी टाटा 207 खराब होने पर खालें खेतों में छिपाई गई थीं। बदब

By Edited By: Updated: Fri, 17 Jun 2016 11:58 PM (IST)
Hero Image

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) : गौवंश की खालों से भरी टाटा 207 खराब होने पर खालें खेतों में छिपाई गई थीं। बदबू आने पर ग्रामीण एकत्र हुए तो आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने खेत से गाड़ी व 232 खालें बरामद की। ग्रामीणों को हंगामा करते देख सीओ बुढ़ाना ने दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

कमरुद्दीनगर-परासौली सम्पर्क मार्ग पर चौगामा नहर के पास गौवंश की खालों से भरी टाटा 207 खराब हो गई। व्यापारी गाड़ी से खालों को निकालकर आसपास के खेतों में छिपाने लगे। बदबू महसूस कर ग्रामीण गाड़ी व खेत के पास जुटने लगे तो आरोपी भाग निकले। इसकी जानकारी पर जिला पंचायत सदस्य रामनाथ ¨सह, भाजपा नेता पंकज सैनी व अजमेर ¨सह सहित आसपास के गांवों के सैकड़ो ग्रामीण एकत्र हो गए। हंगामे की सूचना पर सीओ एसपी शर्मा व थानाध्यक्ष अरुण कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आसपास के गांवों में हो रही गौकशी रोकने व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि यह गाड़ी प्रतिदिन आ-जा रही थी। आज गाड़ी खराब होने से इसका पता चला। सीओ एसपी शर्मा ने दो दिन में आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौवंश की 232 खालों सहित टाटा 207 को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी से सभी खालों का परीक्षण कराया गया, जिसमें गौवंश की पाई गई। सभी खालों को जमीन में दबवा दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि टाटा गाड़ी सहारनपुर नंबर की है। इसके मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जल्दी गौवंश की खालों का व्यापार करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।