Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर ताड़का की भूमिका निभा रहे कलाकार के कपड़ों ने पकड़ी आग, 50 प्रतिशत झुलसा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 09:45 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में चल रही रामलीला के दौरान ताड़का की भूमिका निभा रहा गांधी कॉलोनी निवासी कलाकार अंकित आग में गंभीर रूप से झुलस गया।

    मुजफ्फरनगर ताड़का की भूमिका निभा रहे कलाकार के कपड़ों ने पकड़ी आग, 50 प्रतिशत झुलसा

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रामलीला या फिर नाटक व स्टेज शो में भूमिका को जीवंत करने के लिए आयोजक तथा कलाकार काफी खतरा भी उठाते हैं। कई बार इस खामियाजा भी उठाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही खतरा उठाने में मुजफ्फरनगर में ताड़का की भूमिका निभा रहा एक कलाकार रविवार देर रात रामलीला में स्टेज पर झुलस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में चल रही रामलीला के दौरान ताड़का की भूमिका निभा रहा गांधी कॉलोनी निवासी कलाकार अंकित आग में गंभीर रूप से झुलस गया। रविवार देर रात करीब मोहल्ला रामपुरी में रामलीला का मंचन हो रहा था। रामलीला में ताड़का की भूमिका निभा रहे गांधी कॉलोनी के कलाकार अंकित ने मुंह से आग निकालना शुरू किया।

    इसी दौरान स्टेज पर लगे कपड़े ने आग पकड़ ली और उसकी चपेट में अंकित भी आ गया। वहां पर अंकित के आग में झुलसने से रामलीला में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने अंकित की आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

    जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ पंकज अग्रवाल ने बताया कि अंकित के आग में 50 प्रतिशत से अधिक झुलसने के कारण उसको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner