शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव से यात्रियों में दहशत
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पिछले एक माह से कुछ लोग पथराव कर रहे हैं। इससे ट्रेन के शीशे टूटने से यात्री बाल-बाल बचे और यात्रा में काफी सहमे रहते हैं।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2016 10:28 PM (IST)
मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। शहर की शांति से लगातार खिलवाड़ करने वाले कुछ शख्स के निशाने पर अब रेलवे है। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पिछले एक माह से कुछ लोग लगातार पथराव कर रहे हैं। इससे ट्रेन के शीशे टूटने के साथ ही यात्री बाल-बाल बचे हैं। इस क्षेत्र से गुजरते हुए काफी सहमे रहते हैं। आरपीएफ ने एक शिकायत थाना मुजफ्फरनगर में और दूसरी मंसूरपुर थाने में दर्ज कराई है।
मुजफ्फरनगर में शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉप है। आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, देर शाम स्टेशन से जैसे ही ट्रेन दिल्ली रवाना होती है, नरा-जड़ौदा के मध्य उस पर पत्थरों की बरसात होने लगती है। एक माह में तीन बार ट्रेन पर पथराव हुआ। इसमें ट्रेन के कोच के शीशे बुरी तरह टूट गए हैं। गनीमत रही कि पत्थर शीशा तोड़कर अंदर नहीं गया। ट्रेन पर लगातार हो रहे पथराव की शिकायत ट्रेन में तैनात आरपीएफ गाजियाबाद के जवानों ने मुजफ्फरनगर थाने पर दर्ज कराई है। आज आरपीएफ इंस्पेक्टर सोनी शर्मा ने मंसूरपुर थाने में शताब्दी ट्रेन पर पथराव की लिखित तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि पथराव करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।