35 हजार रैंक तक के छात्रों ने की च्वाइस लॉ¨कग
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) से संबद्ध कॉलेजों में द
By Edited By: Updated: Wed, 24 Jun 2015 06:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए बुधवार से च्वाइस लॉ¨कग प्रक्रिया शुरू हो गई है। 24 से 26 जून तक एक से 35 हजार रैंक वाले छात्र च्वाइस लॉ¨कग करेंगे। पहले दिन छात्रों ने घर बैठे सीट लॉक की। कॉलेजों पर छात्रों की भीड़ उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंची।
नॉलेज पार्क के एनआइइटी, आइआइएमटी, एक्यूरेट, द्रोणाचार्य, आइटीएस, विश्वेश्वरैया, एचआइएमटी, जीएनआइओटी, मंगलमय, स्काइलाइन, यूनाइटेड, आइआइएलएम, केसीसी कॉलेज पर बुधवार को च्वाइस लॉ¨कग की गई। अधिकतर कॉलेजों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का कॉलेजों में कुछ छात्र सीट लॉक करने पहुंचे। वह भी आस-पास के जिलों के थे। यूपीटीयू ने छात्रों को सीट लॉक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी है। इसलिए पूर्वांचल के छात्र दिल्ली एनसीआर में आने से बच रहे हैं। छात्र घर बैठे ही सीट लॉक कर रहे हैं। इससे उनको समय और धन दोनों की बचत होती है। हालांकि प्रमाण पत्र सत्यापन के दौरान छात्रों को कॉलेज आना पड़ा था। ग्रेटर नोएडा में दो हजार छात्रों ने प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाया था।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।