Move to Jagran APP

स्पेशल कैरी ओवर की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा

-गेट बंद करने पर फांदकर घुसे विश्वविद्यालय में -तोड़फोड़ के डर से प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस ज

By Edited By: Updated: Thu, 23 Jul 2015 10:52 PM (IST)
Hero Image

-गेट बंद करने पर फांदकर घुसे विश्वविद्यालय में

-तोड़फोड़ के डर से प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता, नोएडा:

उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) के नोएडा कैंपस में बृहस्पतिवार को छात्रों ने स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।

नोएडा, ग्रेटर-नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र एबीवीपी की अगुआई में दोपहर करीब एक बजे सेक्टर-62 स्थित यूपीटीयू कैंपस पहुंच गए। हाथ में बैनर और तख्ती लिए छात्र विश्वविद्यालय के खिलाफ नारे लगा रहे थे और स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। छात्र यूपीटीयू के सामने सड़क और बैठ गए जाम लगा दिया। हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने विश्वविद्यालय का गेट बंद करवा दिया। इस पर छात्र और उग्र हो गए। छात्र गेट फांदकर विश्वविद्यालय परिसर में घुस गए। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई और छात्रों को बाहर निकाला। पुलिस कुछ छात्र प्रतिनिधियों को लेकर अंदर गई। यहां उन्होंने विश्वविद्यालय के ऑफीसर इंचार्ज एस. सेन को स्पेशल कैरी ओवर की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। करीब दो घंटे के बाद छात्रों का हंगामा खत्म हुआ।

सितंबर के पहले सप्ताह में होगी परीक्षा

यूपीटीयू की एकेडमिक काउंसिल ने छात्रों की मांग को देखते हुए स्पेशल कैरी ओवर परीक्षाएं कराने पर मुहर लगा दी है। स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा के लिए कॉलेज लॉगइन आईडी के माध्यम से 10 अगस्त तक फॉर्म भरा जाएगा। कॉलेजों को फॉर्म की हार्ड कॉपी 13 अगस्त तक हर हाल में विश्वविद्यालय में जमा करना होगा। सितंबर के पहले सप्ताह में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जल्द ही परीक्षा की तिथियां वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

छात्रों का इस तरह से हंगामा करना जायज नहीं है। स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा कराने का पहले ही निर्णय ले लिया गया है। पर अंतिम वर्ष की परीक्षा में फेल छात्र स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

-डॉ. बीएन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, यूपीटीयू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।