Move to Jagran APP

ंनोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के कोच के लिए अनुबंध

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना के लिए कोच खरीदे जाने को लेकर बृहस्पत

By Edited By: Updated: Thu, 17 Mar 2016 10:35 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना के लिए कोच खरीदे जाने को लेकर बृहस्पतिवार को डीएमआरसी और सीआरसीसी नानजिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (चाइना रेल) के बीच एक अनुबंध हुआ। करीब 29 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर 19 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। कोच खरीदे जाने में करीब आठ सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रत्येक कोच की कीमत करीब चार करोड़ रुपये होगी।

बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित मेट्रो भवन में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना के लिए कोच खरीदे जाने को लेकर अनुबंध किया गया। अनुबंध पर सीआरसीसी नानजिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (चाइना रेल) की तरफ से जीएम ली डिंगनैन व डीएमआरसी के रोलिंग स्टॉक डायरेक्टर एचएस आनंद ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह, एनएमआरसी के ईडी सौम्य श्रीवास्तव, एनएमआरसी के जीएम (वित्त) पीडी उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना का कार्य निर्धारित अवधि से तीन महीने तेजी से किया जा रहा है। दिसंबर 2017 तक इस परियोजना को पूरा कर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। इससे पहले मार्च 2017 में इस ट्रैक के छह स्टेशनों पर मेट्रो के ट्रायल की भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक करीब आधे कोच चाइना रेल द्वारा डीएमआरसी को उपलब्ध करवा दिये जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।