माउंट मकालू के शिखर पर अर्जुन ने फहराया तिरंगा
जागरण संवाददाता, नोएडा : खराब मौसम और बर्फीले तूफान को चुनौती देते हुए पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी
By Edited By: Updated: Tue, 24 May 2016 12:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा :
खराब मौसम और बर्फीले तूफान को चुनौती देते हुए पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी ने विश्व की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू को फतह कर लिया है। वह सोमवार को करीब 11 बजे चोटी के शिखर पर पहुंचे और तिरंगा फहराकर देश को गौरवान्वित किया। इस फतह के साथ ही अर्जुन सबसे कम उम्र में विश्व की चार सबसे ऊंची चोटियों के शिखर तक पहुंचने वाले दुनियां के पहले पर्वतारोही बन गए हैं। अर्जुन वाजपेयी ने कैंप फोर से फाइनल समिट के लिए रविवार की रात को आठ बजे चढ़ाई शुरू की थी। करीब पंद्रह घंटे लगातार चढ़ाई के बाद सोमवार की सुबह लगभग बजे वह मकालू के शिखर पर पहुंच गए। तिरंगा फहराया और तेज बर्फबारी के बावजूद तकरीबन दो घंटे वहां रहे। उसके बाद एक बजे वापस कैंप फोर के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि अर्जुन वाजपेयी को चौथे प्रयास में माउंट मकालू को फतह करने में सफलता मिली है। पिछले साल भूकंप की वजह से वह मकालू फतह करने से चूक गए थे। -----------
मकालू फतह के साथ ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड : माउंट मकालू को फतह करने के साथ ही अर्जुन वाजपेयी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। अर्जुन दुनियां के पहले ऐसे पर्वतारोही बन गए हैं जिसने सबसे कम उम्र में 8000 मीटर से ऊंची चार चोटियों को फतह कर लिया है। अर्जुन वाजपेयी इस समय 22 साल के हैं। इससे पहले भी अर्जुन ने मात्र 16 साल की उम्र में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर रिकॉर्ड बनाया था।
---------- 14 चोटियों को फतह करने का है लक्ष्य : अर्जुन वाजपेयी अब विश्व की छठवीं सबसे ऊंची चोटी चोयू को फतह करने के लिए निकलेंगे। उनका लक्ष्य विश्व की चौदह सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने का है। अभी तक दुनियां भर में सिर्फ 28 लोगों ने 14 चोटियों को फतह किया है। जिसमें भारत का कोई भी पर्वतारोही नहीं है। -------- अर्जुन वाजपेयी की उपलब्धि : - 16 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट को फतह कर बनाया कीर्तिमान - विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से फतह करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही - विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनासलु फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही - अब 8000 मीटर से ऊंची चार चोटियों को फतह करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने ----------- माउंट मकालू एक नजर में - नेपाल और चीन के बॉर्डर पर स्थित है - विश्व की पांचवी सबसे ऊंची चोटी - 8463 मीटर यानी 27766 फिट है ऊंचाई - मकालू चारों तरफ पिरामीड के शेप में है - 15 मई को 1955 में पहली बार फ्रांस के लियोनेल टेरी व जीन कोजी ने पहली बार फतह किया था -------------- टाइम लाइन : 07 अप्रैल को नोएडा से रवाना हुए 08 अप्रैल को काठमांडू पहुंचे 14 अप्रैल को चढ़ाई शुरू की 20 अप्रैल को जापानीज बेस कैंप पहुंचे 25 अप्रैल को माउंट मकालू के बेस कैंप पहुंचे 27 अप्रैल को एडवांस बेस कैंप पहुंचे 06 मई को कैंप वन पहुंचे 07 मई को कैंप टू पहुंचे 20 मई को एडवांस बेस कैंप से कैंप टू पहुंचे 21 मई को कैंप थ्री पहुंचे 22 मई को कैंप फोर पहुंचे 23 मई को माउंट मकालू फतह किया ---------- इनसेट : जुनून व हौसले से लिखी इबारत : अर्जुन वाजपेयी वर्ष 2012 में चीन की चोयू चोटी की चढ़ाई कर रहे थे। उस दौरान खून को जमा देने वाले बर्फीले तूफान की वजह से अर्जुन का बायां हाथ-पैर पैरालाइज हो गया था। किसी तरह रेस्क्यू कर उन्हें बचाया गया और दो माह तक एम्स में भर्ती रहे। किसी तरह जान बची। पर अर्जुन ने हौसला नहीं हारा और अगले ही साल माउंट मकालू को फतह करने निकल पड़े। लगातार तीन साल सफलता नहीं मिली। पर अर्जुन ने हिम्मत नहीं हारी और अंतत: मकालू को फतह कर इबारत लिख दी। -------------- कोट : अर्जुन वाजपेयी ने माउंट मकालू को फतह कर लिया है। हमें काठमांडू से अर्जुन के एजेंट ने यह जानकारी दी। अर्जुन ने अपने फेसबुक पेज पर भी यह जानकारी दी है। यह पूरे देश के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है। - कैप्टन (सेवानिवृत्त) संजीव वाजपेयी, अर्जुन वाजपेयी के पिता ------------ प्रभात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।