Move to Jagran APP

छोटी हो गई नैनीताल एक्सप्रेस

By Edited By: Published: Wed, 03 Apr 2013 09:37 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2013 09:39 PM (IST)

-अब 14 कोच हैं रानी गाड़ी में, यात्रियों की कमी से हटे दो कोच

-मां पूर्णागिरि देवी का दर्शन कर से लौटने वालों को होगी दिक्कत

जागरण संवाददाता, पीलीभीत

एक तरफ तो बिना सुविधाएं बढ़ाए अतिरिक्त सेवा कर लगाया गया है ऊपर से आने जाने में होने वाली दिक्कत का भी इंतजाम कर दिया गया है। मुसाफिर न मिलने को मुद्दा बनाकर इज्जतनगर रेल मंडल ने नैनीताल एक्सप्रेस यानि कि रानी गाड़ी की लंबाई घटा दी है। अब दो स्लीपर कोच कम होने से निकट भविष्य में परेशानियां होने की आहट सुनाई दे गई है।

पूर्व में लालकुआं से चारबाग तक संचालित की जाने वाली नैनीताल एक्सप्रेस 15307/8 अप डाउन ट्रेन को अब नई व्यवस्था के अंतर्गत बरेली ऐशबाग संचालित किया जा रहा है। छोटी लाइन पर यह ट्रेन रात में सूबे की राजधानी से आने और जाने के लिए मुफीद ट्रेन मानी जाती है। इसे मीटर गेज पर वीआइपी ट्रेन, रानी गाड़ी और ट्वाय ट्रेन का भी तमगा हासिल है। मगर इस बीच इस ट्रेन को मुसाफिर न मिल पाने का मलाल है। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आरक्षित सीट कर सफर करने वाले रेल कर्मी न मिलने से मुनाफा नहीं हो रहा है। लिहाजा अब नैनीताल एक्सप्रेस से दो स्लीपर कोच हटाए जाएंगे। तीन अप्रैल का आधी रात में इस पर अमल कर दिया गया है। ऐसे में अब यह ट्रेन अपेक्षाकृत छोटी हो गई है। मां पूर्णागिरि के मेले के दौरान कोच हटाए जाने का निर्णय लिया जाना अचरज भरा है। ऐसे में इस ट्रेन के मुसाफिरों को दिक्कते होगी या हो रही है इसमें कहीं कोई शक की बात नहीं रह गई है। पहाड़ों से मैदान को जोड़ने वाली इकलौती ट्रेन में अब दो कोच पीलीभीत जंक्शन पर ही लिंक किए जाएंगे। दो स्लीपर कोच हटने के बाद अब रानी गाड़ी में महज 14 कोच ही रह गए हैं। इसमें एक फ‌र्स्ट क्लास, एक एसी, छह स्लीपर और चार सामान्य द्वितीय श्रेणी व दो एसएलआर कोच होंगे। इज्जतनगर मंडल रेल कार्यालय, बरेली के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोच कम करने की वजह यात्रियों की कमी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.