Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टनकपुर के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनों में कटौती

By Edited By: Updated: Fri, 14 Mar 2014 10:11 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवादाता, पीलीभीत

उत्तर भारत में टनकपुर केसुविख्यात मां पूर्णागिरि मेले के लिए इज्जतनगर रेल मंडल चार नहीं, बल्कि दो मेला स्पेशल ही चलाएगा। दो मेला स्पेशल गाड़ियों में कटौती कर बाकी गाड़ियां पीलीभीत जंक्शन से ही दौड़ाने की तैयारी कर ली गई है।

फागुन माह में होली वाले दिन से ही मेला स्पेशल चलाए जाने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार खास यह है कि जितनी भी मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, वो पीलीभीत जंक्शन से ही चलेंगी। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर यूं भी मां पूर्णागिरि के दर्शन करने जाने वालों की आवाजाही के कारण भारी दबाव रहता है। ऐसे में इस बार बरेली सिटी और बरेली जंक्शन के बीच संचालन स्थगित रहने से और भी दिक्कतें पेश आएंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक चार में दो मेला स्पेशल ट्रेनों की कटौती कर दी गई है। पीलीभीत से ही देर शाम और एक रात को मेला स्पेशल ट्रेन दौड़ेंगी। इनका समय भी तय कर दिया गया है। डीआरएम स्तर से इस बाबत निर्णय लेकर पीलीभीत जंक्शन पर मुकम्मल तैयारियां कर लेने को कहा गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें