'निर्भया' दूर करेगा महिलाओं का डर
By Edited By: Updated: Wed, 26 Mar 2014 02:06 AM (IST)
पीलीभीत: सफर में गलत नजरों से अब महिलाएं युवतियां और लड़कियां कतई नहीं डरेंगी। अब हर वक्त खाकी महिलाओं का हम साया रहेगी। लखनऊ अनुभाग में एसपी रेलवे ने अभिनव प्रयोग कर नई शुरुआत की है।
लखनऊ अनुभाग के सभी तेरह थानों में निर्भया नाम के कार्ड वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्ड के जरिए महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा है। दरअसल ट्रेनों में काफी संख्या में महिलाएं, युवती और लडकियां नियमित सफर करती है। कोई स्कूल कालेज जाने को तो कोई आफिस आदि के लिए। ऐसे में जीआरपी ने निर्भया कार्ड के जरिए पहल की है ताकि कार्ड पर जीआरपी के स्थानीय एसओ व थानों के नंबर तत्काल आसानी से उपलब्ध हो। किसी भी आपात परिस्थितियों में महिलाएं त्वरित फोन आदि कर सुरक्षा प्राप्त कर सकेंगी। सभी लखनऊ अनुभाग के तेरह जिलों राय बरेली, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, पीलीभीत, अकबरपुर, लखनऊ, सीतापुर और गोंडा में निर्भया कार्ड को लागू कर दिया गया है ताकि महिलाएं हमेशा ही अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। - लखनऊ से कार्ड्स यहां आ गए हैं। निर्भया कार्ड पर हमारे वरिष्ठ अफसरों व स्थानीय थानों व एसओ के नंबर लिखे हैं। आपात परिस्थितियों में महिलाएं फोन कर सुरक्षा प्राप्त कर सकती हैं। - एसएस भदौरिया, एसओ, आरपीएफ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।