Move to Jagran APP

दो कुंतल गोमांस पकड़ा, बाप-बेटे फरार

सलोन (रायबरेली) : पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में गोमांश बरामद किया। छापेमारी के

By Edited By: Updated: Fri, 20 May 2016 01:36 AM (IST)
Hero Image

सलोन (रायबरेली) : पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में गोमांश बरामद किया। छापेमारी के दौरान गोमांस का धंधा करने वाले पिता-पुत्र पुलिस को चकमा देकर पीछे के रास्ते से भागने में सफल रहे। पुलिस ने गोमांश को जमीन में दफन कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया हैं।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के पनाह नगर निवासी आबिद व उसका पुत्र शाहिद अपने घर पर वैवाहिक कार्यक्रम में सप्लाई के लिए गोवध कर गोमांश तैयार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अमर ¨सह रघुवंशी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। घर के अंदर पुलिस को देखते ही आरोपी बाप बेटे पुलिस को चकमा देते हुए पीछे के रास्ते से भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोपियों के घर से पुलिस ने दो कुंतल गोमांश, गोवंशों के खाल, छुरी, लकड़ी का ठीहा, चापड़, एक चाकू आदि बरामद किया है। जबकि मौके पर बरामद लगभग दो कुन्तल मांश को जेसीबी मसीन से खुदवा कर उसे जमीन में दफन कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी अमर ¨सह रघुवंशी ने बताया कि दो कुंतल गो मांश आरोपियों के यहाँ से बरामद हुई है। मौके से एक मोटर साइकिल भी मिली है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।