Move to Jagran APP

नाबालिग को भी जेल भेज रही पुलिस

By Edited By: Updated: Wed, 03 Sep 2014 10:25 PM (IST)
Hero Image

रामपुर । नाबालिग और व्यस्क अपराधियों को जिले की पुलिस एक ही साथ रख रही है। व्यस्क के साथ-साथ नाबालिग भी जेल भेजे जा रहे हैं, जबकि नाबालिग के लिए सरकार की ओर से अलग बच्चा जेल (किशोर सुधार गृह) हैं। पुलिस के इस रवैये पर नाबालिग के परिजन अब अदालत का रुख करने लगे हैं।

पुलिस की मनमानी का ऐसा ही एक मामला गंज थाना क्षेत्र का है। गंज पुलिस ने चौदह अगस्त को मुहल्ला घेर तोंगा निवासी एक चौदह वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया था। उस पर आठ साल के बच्चे के साथ कुकर्म का आरोप है। बच्चे के पिता की ओर से किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने जल्दबाजी दिखाते हुए किशोर को कोर्ट में पेश किया और उसका न्यायिक अभिरक्षा में रिमांड लेकर जिला कारागार में दाखिल करा दिया। किशोर के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आपत्ति की, लेकिन पुलिस ने परिजनों को भगा दिया। अब परिजनों ने अधिवक्ता नजर अब्बास के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। अधिवक्ता ने बताया कि पुलिस ने अदालत को भी अंधेरे में रखा। आरोपी के नाबालिग होने की जानकारी छुपाई है। परिजनों ने मुकदमे की विवेचना कर रहे अधिकारी को किशोर के स्कूल प्रमाण पत्र दिखाए गए, जिससे उसके नाबालिग होने की पुष्टि होती है। विवेचक ने इन प्रमाण पत्रों को विवेचना में सम्मिलित नहीं किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।