Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन में कांवड़ियों ने मचाया उत्पात

By Edited By: Updated: Sun, 20 Jul 2014 10:57 PM (IST)
Hero Image

सहारनपुर : कांवड़ियों ने दिल्ली ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में उत्पात मचाते हुए यात्रियों से अभद्रता की। कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी कब्जा कर लिया।

दिल्ली से ऋषिकेश के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54471 में मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में कांवडि़ये सवार हुए। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अशोक कुमार, संदीप कुमार आदि यात्रियों ने बताया कि कांवड़ियों ने कोच में घुसकर यात्रियों से अभद्रता की। अन्य यात्रियों द्वारा विरोध किए जाने पर कांवड़ियों ने कई यात्रियों से मारपीट तक कर डाली। कांवड़ियों ने मुजफ्फरनगर से देवबंद के बीच ट्रेन की अधिकांश सीटों पर कब्जा कर लिया। गत रात्रि 11 बजे के करीब सहारनपुर पहुंची ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि कांवड़ियों का शिकार बने यात्री देवबंद व नागल आदि स्टेशनों पर उतर गए। उधर रविवार को हरिद्वार मार्ग की तकरीबन सभी ट्रेनों पर कांवड़ियों का कब्जा रहा। बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तो वहां मौजूद बड़ी संख्या मे कांवड़िये उसमें सवार हो गए तथा एसी द्वितीय व तृतीय क्लास तक पर कब्जा कर लिया। ऐसा ही गंगानगर एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुआ। सबसे बुरी स्थिति दिल्ली वाया शामली से सहारनपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 64001 के यात्रियों की हुई। इस ट्रेन को कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार तक संचालित किया जा रहा है। शामली से ही कांवड़ियों ने कई कोच पर पूरा कब्जा कर लिया तथा यात्रियों को उतार दिया। इस बारे में जीआरपी प्रभारी छत्रपाल सिंह का कहना है कि कांवड़ियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। उत्पात संबंधी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें