Move to Jagran APP

मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

देवबंद (सहारनपुर) : प्राचीन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर स्थित मंदिर में मूर्ति खंड

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Sep 2017 10:42 PM (IST)
Hero Image
मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

देवबंद (सहारनपुर) : प्राचीन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर स्थित मंदिर में मूर्ति खंडित करने के मामले में गुरुवार को ¨हदू संगठनों ने महापंचायत का आयोजन किया। घटना को प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताते हुए दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम देवबंद को सौंपा गया।

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में हुई महापंचायत में भाजपा नेता चौ. विरेंद्र गुर्जर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में अपनी सरकार होते हुए भी धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं, जो कि बेहद ¨चता की बात है। कहा कि जब तक मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। पंचायत में भाजपा नगराध्यक्ष गजराज ¨सह राणा, चंदन ¨सह, सुशील प्रधान, ठा. सुरेंद ्रपाल ¨सह, अभिषेक त्यागी, राजेंद्र त्यागी, अमित व पूर्ण ¨सह ने भी विचार रखे। महापंचायत के बाद दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम रामविलास यादव को दिया गया। उधर, गुरुवार की महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। सुरक्षा की दृष्टि से महापंचायत स्थल पर सीओ सिद्धार्थ ¨सह व प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।