टीईटी से शिक्षा मित्रों को मिलेगी मुक्ति: शर्मा
By Edited By: Updated: Fri, 15 Jun 2012 11:11 PM (IST)
सहारनपुर(जासं): उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ के मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष गाजी इमामआला के हवाले से बताया कि शिक्षा मित्रों को शासन से टीईटी से मुक्त करने के मामले में सहमति हो चुकी है।
लखनऊ से यह जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गाजी इमामआला की बेसिक शिक्षा मंत्री से हुई बातचीत के बाद यह सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि इस बारे शासन द्वारा शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी। जिलाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि शिक्षा मित्रों को नियमित अध्यापक का दर्जा दिए जाने सहित अन्य कई मांगों पर सकारात्मक बातचीत रही है। संघ का प्रयास है कि शिक्षा मित्रों की सभी समस्याएं चरणबद्ध ढंग से हल हो जाए इसके लिए प्रदेश पदाधिकारी लगातार शासन पर दबाव बनाए हुए है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।