चन्दौसी में बंद रहा दवा का कारोबार
चन्दौसी। आनलाइन फार्मेसी के विरोध में दवा विक्रेता व निर्माता सड़क पर उतर आये। कारोबार बंद रखने के सा
By Edited By: Updated: Thu, 15 Oct 2015 12:35 AM (IST)
चन्दौसी। आनलाइन फार्मेसी के विरोध में दवा विक्रेता व निर्माता सड़क पर उतर आये। कारोबार बंद रखने के साथ अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में फव्वारा चौक पर आनलाइन फार्मेसी का विरोध किया।
युवा नगर अध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय व अन्य वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल आन लाइन शॉ¨पग का विरोध करता आ रहा है। अब आनलाइन फार्मेसी का विरोध भी जोरदार तरीके से करेगा। आनलाइन फार्मेसी से दवाइयों का गलत उपयोग किया जायेगा। आनलाइन फार्मेसी के कोई मानक न होने से युवा वर्ग नशे से संबंधित दवाइयों का उपयोग करने लगेगा। इसका परिणाम समाज को घातक साबित होगा। आनलाइन फार्मेसी की वजह 20 लाख केमिस्ट व 80 लाख कर्मचारियों के परिवार प्रभावित होंगे। आनलाइन फार्मेसी की वजह से बाजार में नकली व नशीली दवाइयों का कारोबार शुरू हो जायेगा। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल आनलाइन फार्मेसी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला महामंत्री प्रभात कृष्णा ने कहा आन लाइन फार्मेसी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाओं का अभाव हो जायेगा। प्रदर्शन में सुधीर मल्होत्रा, राजू चड्ढा, अजय, विपिन आहूजा, आशुतोष मिश्रा, निशांत, पंकज, राकेश वाष्र्णेय, दिलीप नगीना, मोहित राघव आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।