विकास के लिए एकजुट हो पिछड़ा वर्ग : नरेश उत्तम
By Edited By: Updated: Sat, 26 Oct 2013 10:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर :
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा सत्रह जातियों की अधिकार रथ यात्रा शनिवार को खलीलाबाद पहुंची। रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। जिला कार्यालय पर सभा को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि विकास के लिए पिछड़ों को एकजुटता से कार्य करना होगा। सपा शासन में पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है। लोक सभा चुनाव में पार्टी के मिशन को कामयाब बनाकर विकास की इबारत लिखनी होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ों का हित सपा में सुरक्षित है जो सम्मान पिछड़ों को मिल रहा वह किसी ने नही दिया। पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि सपा सभी वर्ग की पार्टी है। सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा आयोग फिदा हुसैन अंसारी, प्रदेश सचिव हीरालाल सैनी, शिव बली विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री नानकदीन भुर्जी, प्रदेश अध्यक्ष पसमानदा समाज अनीस मंसूरी, पूर्व मंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ हीरा ठाकुर, श्रीमती कृष्णा लोधी, राष्ट्रीय सदस्य सपा विनोद सविता, कुलदीप वर्मा, क्षेत्रपाल सिंह यादव, विश्वनाथ विश्वकर्मा, श्रीनिवास जोगी, संजय सविता विद्यार्थी, कमलेश वर्मा, सुरेंद्र सिंह नायक, जगू पाल, रमेश विश्वकर्मा, पीएन चौहान, गजेंद्र मलिक, आरडी गोस्वामी, विधायक अलगू प्रसाद चौहान, विधायक लक्ष्मी कांत पप्पू निषाद, पूर्व विधायक दशरथ चौहान, जिलाध्यक्ष गौहर अली खां दादा रामनरायण यादव, राम दरश यादव आदि ने संबोधित कर लोक सभा चुनाव में पार्टी को सफल बनाने का आह्वान किया। लोक सभा प्रत्याशी भालचंद्र यादव ने कहा कि विकास के लिए पार्टी की नीतियों के तहत जनता की अदालत में आया हूं। अध्यक्षता पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्यामजी विश्वकर्मा तथा संचालन जिला महासचिव नित्यानंद यादव ने किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।