लक्ष्य से अधिक खुलेंगे जन-धन योजना के खाते: शर्मा
By Edited By: Updated: Wed, 27 Aug 2014 11:24 PM (IST)
शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जिले में लक्ष्य से अधिक खाते खोले जाएंगे। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा शिविर लगाए जा रहे हैं। यह बात बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक मुकेश शर्मा ने कही।
उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 28 अगस्त तक जिले भर में 25 हजार खाते खोले जाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य के सापेक्ष करीब तिहाई से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। इसके लिए बैंकों द्वारा शिविर लगाए जा रहे हैं साथ ही लोगों को खाता खुलवाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले की सभी बैंकों की शाखाओं को 150 खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं में खाते खोलने के लिए स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। लीड बैंक के प्रबंधक पीपी साहू ने बताया कि जन धन योजना की लांचिंग के पहले ही जिले को मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की जिले की 65 शाखाओं में 26 अगस्त को 14711 खाते खोले गए। बुधवार शाम तक लक्ष्य पूरा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि खाता खोलने के लिए बॉब शाखाओं के बाहर टेंट लगाकर शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले को मिले 25 हजार खातों के लक्ष्य के बजाय 32 हजार खाते खोलने के लिए सभी बैंकों से कहा गया है। सभी बैंकों में जीरो बैलेंस से खाते खोले जा रहे हैं। खाता खुलने में समस्या होने पर करें फोन
लीड बैंके प्रबंधक पीपी साहू ने कहा कि खाते खुलने में किसी प्रकार की समस्या आने पर ग्राहकों को संबंधित शाखा प्रबंधक से बात करनी चाहिए। निदान न होने पर उनके मोबाइल नंबर 08477009739 से मदद ली जा सकती है। शिविर में शामिल होंगी सांसद
एलडीएम ने बताया कि योजना की लांचिंग के अवसर पर चौढ़ेरा में शिविर लगाया जाएगा। इसमें सांसद कृष्णाराज और विधायक की अगुआई में खाते खोले जाएंगे। जिले की बैंकों को दिया गया लक्ष्य बैंक शाखाएं खाते बैंक ऑफ बड़ौदा :65, 6650 एसबीआइ : 28, 6000 ओरियंटल बैंक : 09, 9000 पंजाब नेशन बैंक : 08, 1000 पंजाब सिंध बैंक : 07, 1000 इलाहाबाद बैंक : 04, 500 अन्य बैंक शाखा : 200
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।