निलंबित सिपाही निकला लुटेरों का सरगना
By Edited By: Updated: Fri, 01 Nov 2013 11:33 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : फेरी वाले को लूटने वाले चार बदमाश शुक्रवार को क्रिमिनल इंटेलीजेंस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए लुटेरों में एटीएम लूट का आरोपी सिपाही संजीव कुमार एवं एक होमगार्ड भी शामिल है। आरोपितों के पास से लूटे गए 14500 रुपये भी बरामद हुए हैं।
फर्रूखाबाद अंतर्गत बड़ा बाग निवासी संजीव तिवारी से एसओजी का सदस्य बताकर चार बदमाशों ने 23 अक्टूबर को लूट की घटना को अंजाम दिया था। संजीव ने एसपी से मिलकर दुखड़ा रोया तो जांच क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलीजेंस टीम को मिल गई। क्राइम ब्रांच की टीम गुनाहगारों के पीछे पड़ी थी। शुक्रवार तड़के चारों आरोपित रोडवेज बस अड्डे के पास रेलवे स्टेशन के निकट खड़े होने की सूचना मुखबिर ने दी। आनन-फानन में पहुंची क्रिमिनल इंटेलीजेंस टीम ने चारो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हत्थे चढ़े बदमाशों में निलंबित कांस्टेबल संजीव कुमार निवासी पुलिस लाइन, जोगेंद्र सिंह, स्वतंत्र कुमार निवासी चड़ोर सिंधौली, होमगार्ड विकास कुमार निवासी फैक्ट्री स्टेट सदर-बाजार निवासी है। पूछताछ में सभी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। एसओजी प्रभारी हिमांशु निगम के मुताबिक संजीव कुमार एटीएम लूट का आरोपित निलंबित सिपाही है। उन्होंने बताया कि हत्थे चढ़े बदमाश संगठित गिरोह चलाते हैं। बदमाशों ने आल्टो कार दिलाने का झांसा देकर संजीव से 75 हजार लूट लिए थे। बताया जा रहा है कि शातिर दिमाग सिपाही के गैंग में शामिल होने से गिरोह को पकड़ने में मुश्किलें आ रही थी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।