शामली-हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन आज से शुरू
By Edited By: Updated: Sun, 13 Jul 2014 02:25 AM (IST)
शामली : सावन मास में कांवड़ियों के रेलवे ने शामली से हरिद्वार के बीच एक स्पेशल ट्रेन आज से शुरू की है। यह ट्रेन 25 जुलाई तक चलेगी।
रेलवे विभाग द्वारा सावन मास में पिछले चार वर्षो से सावन मास में शिव भक्त कांवड़ियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाती रही है। इस साल भी कांवड़ियों के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रविवार (आज) से शुरू की गई है। यह पैसेंजर ट्रेन संख्या 74023 दिल्ली से चलकर शामली में रात 10.20 बजे पहुंचेगी और यहां से दो मिनट बाद ही हरिद्वार के लिए रवाना होगी। रात में यही ट्रेन 74022 बनकर हरिद्वार से रात में दो बजे रवाना होगी और शामली में प्रात: 5.30 बजे पहुंचेगी और यहां से 5.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अब तक दिल्ली से शामली तक थी। कावंड़ियों के लिए इस ट्रेन को हरिद्वार तक के लिए बढ़ाया गया है। स्टेशन अधीक्षक पीके बोस ने बताया कि कांवड़ स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई तक चलेगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।