ईंट-पत्थर से बछड़े को मार डाला, गाव में तनाव
बांसी : कोतवाली के ग्राम जनियाजोत में रविवार सायं छुट्टा घूम रहे गाय के बछड़े को एक समुदाय के कुछ ल
By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 Jul 2017 09:12 PM (IST)
बांसी : कोतवाली के ग्राम जनियाजोत में रविवार सायं छुट्टा घूम रहे गाय के बछड़े को एक समुदाय के कुछ लड़कों द्वारा मार दिए जाने से आक्रोश व्याप्त हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर बछड़े का परीक्षण कराया। आरोपी युवक घर छोड़ फरार हैं। पुलिस ने संदेह के उसी समुदाय के दो युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
गांव के सिवान में बोई फसल को छुट्टा जानवर बर्बाद कर रहे हैं। शाम करीब 7 बजे समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने उक्त बछड़े को देख लाठी व ईंट पत्थर से मारने लगे। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके मरते ही गांव के दूसरे समुदाय के लोग आग बबूला हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। घटना के बाद आरोपी सभी युवक घर छोड़ फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी अनिल राय का कहना है कि मामले में अभी तक किसी ग्रामीण की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वैसे दो युवकों को मौके पर बताये जाने के अनुसार थाने लेकर आया हूं। बछड़े का पीएम हो चुका है। उसकी रिपोर्ट से मारने का सही कारण भी पता चल जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।