अभियंताओं ने परियोजना के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन
By Edited By: Updated: Tue, 10 Sep 2013 07:00 PM (IST)
अनपरा (सोनभद्र): अधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले बिजली अभियंताओं ने मंगलवार को अनपरा परियोजना गेट पर दूसरे दिन भी जमकर विरोध प्रदर्शन व आक्रोश जताया।
समान पद-समान वेतन के अनुरुप सहायक अभियंताओं का आरंभिक वेतन 9375 रुपये के अनुसार तय किये जाने की मांग कर रहे अभियंताओं का आरोप था कि प्रबंधन जान-बूझ कर न्यायोचित मांग को लटका कर आंदोलन के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो 12 सितम्बर से अभियंता कार्य बहिष्कार करेंगे। अधिकारी एसोसिएशन के महासचिव शत्रुघ्न सिंह, असुरजीत शर्मा, संदीप सिंह, ऋषिकांत त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, सूर्य कुमार सागर, विनोद पांडेय, प्रिय रंजन, अजय कटियार, प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, आलोक कुमार आदि ने उत्पादन निगम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वर्ष 2005-06 में निगम स्तर पर समान पद-समान वेतन के अनुरुप प्रोन्नत सहायक अभियंताओं का आरंभिक वेतनमान 8550 के स्थान पर 9375 रुपये किया गया था लेकिन निगम प्रबंधन स्तर पर सहमति के बावजूद इस प्रकरण पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। सात सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन प्रबंधन कोई सार्थक कार्रवाई नहीं कर रहा। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य महाप्रबंधक अनपरा परियोजना से भी मिला और उन्हें चेताया कि यदि मामले का हल नहीं निकला तो 12 सितम्बर से कार्य बहिष्कार आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।