Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राजस्व करोड़ों रुपये पर सुविधाएं नदारद

अनपरा (सोनभद्र): प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बारह सौ से अधिक, वार्षिक राजस्व तीन क

By Edited By: Updated: Thu, 27 Aug 2015 11:44 PM (IST)
Hero Image

अनपरा (सोनभद्र): प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बारह सौ से अधिक, वार्षिक राजस्व तीन करोड़ रुपये। इसके उपरांत भी अनपरा रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव, नागरिकों के समक्ष यक्ष प्रश्न बना हुआ है। बार-बार ध्यान आकृष्ट कराए जाने के उपरांत सुविधा बहाली की दिशा में कोई पहल न किए जाने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

लोगों का कहना है कि अनपरा रेलवे स्टेशन पर संपर्क मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के कारण स्टेशन का सफर यात्रियों के लिए जंग जीतने जैसा बन गया है। तीन करोड़ प्रतिवर्ष आय अर्जित करने के बावजूद रेलवे महकमा जहां समस्या से बेखबर है वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि, निकाय तथा शक्तिनगर विकास प्राधिकरण भी इस महत्वपूर्ण मार्ग का अनुरक्षण कराने में उदासीन रवैया अपना रहे है। मार्ग पर निर्मित भारी भरकम गड्ढे दुर्घटना के सबब बन गए है। गतवर्ष मार्ग के बीचोबीच बने विशालकाय गड्ढों को ग्राम प्रधान औड़ी द्वारा मिट्टी से पाट दिया गया था। लगातार बरसात होने तथा भारी वाहनों के दौड़ने से सड़क का अधिकांश भाग कीचड़ से सन गया है। कीचड़ की फिसलन के कारण आएदिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। आलम यह है कि अब पैदल भी इस मार्ग से जाना दुश्वार हो गया है। सड़क की इस दुर्दशा के चलते यात्रियों में जबर्दश्त आक्रोश है। स्थानीय लोग भी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन तथा रेलवे को कोस रहे हैं। बीबी ओझा, हरिशंकर द्विवेदी, सुरेश पांडेय आदि का कहना है कि वे लोग सैकड़ों दफा रेलवे प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के यहां इस मार्ग के निर्माण के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नहीं होने के कारण ट्रेन से उतरने तथा चढ़ने में दर्जनों लोग गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर