Move to Jagran APP

थके चालक ने आधे रास्ते में खड़ी कर दी मालगाड़ी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : शक्तिनगर से कोयला लेकर इलाहाबाद जनपद के शंकरगढ़ के लिए चली मा

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Sep 2017 10:36 PM (IST)
Hero Image
थके चालक ने आधे रास्ते में खड़ी कर दी मालगाड़ी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : शक्तिनगर से कोयला लेकर इलाहाबाद जनपद के शंकरगढ़ के लिए चली मालगाड़ी 16 घंटे राब‌र्ट्सगंज स्टेशन पर खड़ी रही। चालक ने ओवर ड्यूटी व थकान का हवाला देते हुए मालगाड़ी को आगे ले जाने से इंकार कर दिया। शक्तिनगर से चलने के बाद 13 घंटे में राब‌र्ट्सगंज पहुंची मालगाड़ी शेष आधा रास्ता तय करने के लिए 16 घंटे बाद तब रवाना हुई, जब मीरजापुर जिले के चुनार स्टेशन से दूसरा चालक आया।

इस गतिरोध से रेलवे को खास हानि तो नहीं हुई, मगर जिस कंपनी का कोयला लदा था उसे चपत लगने की बात कही जा रही है।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शक्तिनगर से एक मालगाड़ी कोयला लेकर शंकरगढ़ के लिए चली। उसे राब‌र्ट्सगंज तक पहुंचने में ही 13 घंटे से ज्यादा लग गया। शनिवार सुबह लगभग नौ बजे राब‌र्ट्सगंज स्टेशन पहुंचने के बाद चालक ने मालगाड़ी खड़ी कर दी। स्टेशन अधिकारियों ने जब खड़ी करने का कारण पूछा तो चालक ने निर्धारित समय से ज्यादा मालगाड़ी चलाने व थकान की बात कही। इसके बाद वह चोपन चला गया। सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को मिली तो चुनार से रात दस बजे दूसरा चालक भेजा गया। उसके आने के करीब ढाई घंटे बाद मालगाड़ी को रात 1 बजे आगे रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि चालक काफी थका था, इसलिए उसने गाड़ी आगे बढ़ाने में असमर्थता जताई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।