Move to Jagran APP

जनसाधारण एक्सप्रेस से टकराए मवेशी, इंजन फेल

सुल्तानपुर : स्थानीय थानांतर्गत नरहरपुर गांव के निकट जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन मवेशि

By Edited By: Published: Sat, 11 Oct 2014 08:58 PM (IST)Updated: Sat, 11 Oct 2014 08:58 PM (IST)

सुल्तानपुर : स्थानीय थानांतर्गत नरहरपुर गांव के निकट जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन का इंजन फेल हो गया। निकटवर्ती स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाकर एक घंटे बाद एक्सप्रेस को दिल्ली की ओर रवाना किया गया।

शनिवार को दिल्ली की ओर जा रही 13257 अप पटना-आनंद बिहार स्पेशल (जनसाधारण एक्सप्रेस) ने अपराह्न 3.45 बजे महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन पार किया। नरहरपुर रेलवे क्रासिंग पार कर ट्रेन आगे बढ़ी तो 890/1 किमी से 890/2 के बीच तीन मवेशी रेललाइन पर आ गए। तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगे काऊ कैचर से टकराकर एक ने रेल लाइन के किनारे दम तोड़ दिया। जबकि दो मवेशियों की इंजन में फंसकर मौत हो गई। पशुओं की टक्कर से ट्रेन का विद्युत चालित इंजन फेल हो गया। सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व रेल महकमे के कई अफसर मौके पर पहुंच गए। भदैंया रेलवे स्टेशन पर रोकी गई 3050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का इंजन नरहरपुर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद अपराह्न करीब सवा पांच बजे ट्रेन को लम्भुआ रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से करीब दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया गया। करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन को रवाना करने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.